Gas leak:कोटा-बारां मार्ग पर स्थित निजी क्षेत्र के उद्योग चम्बल फर्टीलाइजर्स केमिकल लिमिटेड (सीएफसीएल) से शनिवार को अचानक अमोनिया गैस रिसाव होने से आसपास के क्षेत्रों में दशहत फैल गई। फैक्ट्री से 500 मीटर दूर स्थित सरकारी हायर सैकंडरी स्कूल, सीमलिया की छात्राओं को सांस लेने में तकलीफ और उल्टियां होने लगीं। वे घबराकर बाहर निकलीं और कुछ छात्रायें स्कूल मैदान में ही बेहोश होकर गिर पड़ीं 14 छात्राओं को सीएफसीएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने फोन पर घटना की जानकारी ली एवं स्कूली बच्चों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिये।
स्कूल के शिक्षक सुरेंद्र नागर ने बताया कि शनिवार को सुबह प्रार्थना के दौरान हवा में गैस की दुर्गंध फैलने से बच्चों को सांस लेने में घबराहट होने लगी। इसके चलते बच्चों में अफरा-तफरी मच गई। तभी छात्राएं बेहोश होने लगीं तो तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया। पांच छात्राओं की हालत अधिक खराब है। उन्हें कोटा मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है। सभी को एनआईसीयू में भर्ती हैं। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि पीडित बच्चों को 48 घंटे निगरानी में रखा जायेगा। कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा व जिला कलक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने अस्पताल पहुंचे और पीड़ित बच्चों की जानकारी ली व चिकित्सकों को निर्देश दिये।
Bank scam: न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक घोटाला मामला, यह पूर्व अधिकारी गिरफ्तार
जिला कलक्टर डा. गोस्वामी ने कहा कि उन्होंने घटना की सूचना मिलने पर सीमलिया गांव का दौरा करके फर्टीलाइजर्स फैक्ट्री का निरीक्षण भी किया है। गैस रिसाव को लेकर कोई कारण अभी तक सामने नहीं आये हैं। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों को बुलाकर घटना की पूरी जानकारी देने के निर्देश दिये। उधर, सीएफसीएल अस्पताल के चिकित्सक डॉ. आरके शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह अस्पताल में 14 बच्चों व एक स्कूल कर्मचारी को लाया गया था। इनमें से 6 बच्चों को कोटा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया है। गैस रिसाव की घटना की सूचना मिलने पर बारां रोड स्थित आवासीय क्षेत्रों में दशहत का माहौल बना गया।
Join Our WhatsApp Community