बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्ति को जिला एवं पुलिस प्रशासन ने 12 मार्च के संयुक्त कार्रवाई करते हुए जब्त किया है। संपत्ति की कुल कीमत 26 लाख 18 हजार 25 रुपये आंकी गई है।
थाना मोहम्मदाबाद के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि यूसुफपुर बाजार में मुख्तार अंसारी की अवैध क्रियाकलापों से अर्जित की गई 18 दुकानों को पुलिस ने जब्त किया है। मुख्तार अंसारी एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने के इरादे से स्वयं के तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आपराधिक क्रियाकलापों में लिप्त रहता था। उन्हीं के जरिये उसने यह संपत्ति अर्जित की है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस सिलसिले में जिला मजिस्ट्रेट ने छह मार्च को कुर्की के आदेश दिए हैं। इसके अनुपालन में कुर्की की कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
Join Our WhatsApp Community