गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने धर्मांतरण मामले (Conversion Cases) के मुख्य आरोपी शाहनवाज मकसूद (Shahnawaz Maqsood) उर्फ बद्दो को मुंबई (Mumbai) से 11 जून को ऑनलाइन गेमिंग एप (Online Gaming App) के जरिए ट्रांजिट रिमांड (Transit Remand) पर लेने में सफलता हासिल की है। अब उसे महाराष्ट्र के ठाणे से गाजियाबाद (Ghaziabad) लाया जा रहा है। 23 वर्षीय बद्दो का ट्रांजिट रिमांड ठाणे कोर्ट (Thane Court) ने 15 जून तक के लिए मंजूर कर लिया है। धर्मांतरण के मामले में गाजियाबाद पुलिस उससे गहन पूछताछ करेगी। पुलिस को उम्मीद है कि बद्दो से पूछताछ के बाद ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए नाबालिगों को धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश जरूर होगा और पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों तक भी पहुंचेगी।
पुलिस उपायुक्त (शहर) निपुण अग्रवाल ने सोमवार को बताया कि गाजियाबाद पुलिस की टीम शाहनवाज मकसूद को गिरफ्तार करने के लिए महाराष्ट्र पहुंची थी। उसे रविवार को महाराष्ट्र पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया था। बद्दो को आज ठाणे की अदालत में पेश किया गया। गाजियाबाद पुलिस ने 15 जून तक ट्रांजिट रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की। बद्दो का ट्रांजिट रिमांड स्वीकार करते हुए कोर्ट ने उसे गाजियाबाद पुलिस को सौंपने का आदेश दिया। उसे अब गाजियाबाद लाया जा रहा है। जहां उससे विस्तार से पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़ें- अयोध्या में रामलला के विराजमान होने की तिथि घोषित, पीएम मोदी को भेजा निमंत्रण! जानिये दिन और समय
उधर, धर्मांतरण के मास्टरमाइंड शाहनवाज मकसूद से पूछताछ के लिए पुलिस ने अपना होमवर्क कर लिया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बद्दो से पूछने के लिए सवालों की लिस्ट तैयार कर ली गई है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि मामले की कड़ियों को जोड़ने के लिए बद्दो से गहन पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा आतंकवाद निरोधी दस्ता, इंटेलिजेंस ब्यूरो और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी बद्दो से पूछताछ करेंगी।
उसका लैपटॉप हासिल करना भी पुलिस की चुनौती है। यह अभी तक नहीं मिला है। इससे पता चलेगा कि अभी कितने किशोर उसके जाल में फंसे हैं और कब से वह धर्म परिवर्तन कर रहा है। वह 12वीं पास है लेकिन कंप्यूटर विशेषज्ञ है। उन्हें ऑनलाइन गेम्स के बारे में भी काफी जानकारी है।
पूरे मामले पर एक नजर
30 मई : धर्मांतरण मामले का खुलासा, रिपोर्ट दर्ज
31 मई : गाजियाबाद पुलिस की टीम मुंबई पहुंची
04 जून : संजयनगर सेक्टर-23 स्थित मस्जिद कमेटी का पूर्व पदाधिकारी अब्दुल रहमान गिरफ्तार
07 जून : राष्ट्रीय बाल अधिकार और संरक्षण आयोग ने गेमिंग ऐप की जांच करने के लिए कहा
12 जून को 15 जून तक के लिए बद्दो का ट्रांजिट रिमांड मिला।
देखें यह वीडियो- गाते-गाते धूप से बचने के उपाय सिखा रहे गुरुजी, देखें वायरल टीचर का अनोखा अंदाज
Join Our WhatsApp Community