कल्याण पूर्व में एक युवती के साथ रिक्शा चालक द्वारा छेड़खानी की घटना सामने आई है। इसके बाद युवती ने अपने दोस्तों को बुलाया और रिक्शा चालक को सबक सिखाने के प्रयत्न में थे कि, भीड़ ने तीनों को घेर लिया और सरेआम पिटाई कर दी। इस प्रकरण अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यह प्रकरण कोलसेवाड़ी क्षेत्र का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती रिक्शा द्वारा उल्हासगनर से डोंबीवली जा रही थी। इस बीच रिक्शा चालक ने छेड़खानी शुरू कर दी, जिसके बाद युवती ने अपने दो मित्रों राहुल गडेकर और बंटी प्रधान को बुला लिया। इन लोगों ने रिक्शावाले को सबक सिखाने के लिए हाथापाई की इस बीच स्थानीय लोग आ गए।
ये भी पढ़ें – टला संवैधानिक संकट… इसलिए देना पड़ा तीरथ सिंह को त्यागपत्र
रिक्शा तोड़ने के नाम पर पिटाई
इस प्रकरण में सामने आया है कि युवती के साथ हुई छेड़खानी से आक्रोशित राहुल और बंटी ने रिक्शा चालक को सबक सिखाने के लिए उसके रिक्शे को निशाना बनाया था। जिसके बाद काटेमानिवली नाका पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ ने दोनों युवकों की पट्टे, घूसे, लात से पिटाई कर दी और युवती के भी बाल नोचे गए।
कल्याण में युवती से छेड़छाड़ करनेवाले रिक्शाचालक के समर्थन में लोगों ने युवती और उसके मित्रों की पिटाई कर दी। इन तीनों को पट्टे, लात, घूसे से पीटा गया, पुलिस ने इस प्रकरण में कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।#justice #Equality #Kalyan pic.twitter.com/b3hi8zwCZo
— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) July 3, 2021
कोलसेवाड़ी पुलिस की कार्रवाई
इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और लोगों के चंगुल से युवती और उसके मित्रों को छुड़ाया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों पर अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।