रिपोर्ट – संतोष वाघ
मुंबई 80 के दशक में तस्करी का बड़ा अड्डा माना जाता था। उस काल में हाजी मस्तान, करीम लाला और आतंकी दाऊद इब्राहिम जैसे अपराधियों का मुख्य धंधा यही था। लेकिन कानून की कड़ाई के बाद न यह अपराधी रहे और न ही तस्करी का जाल। परंतु, पिछले कुछ महीनों में सोने की तस्करी बढ़ने की जानकारी सामने आई है, जिसमें दुबई कनेक्शन सामने आया है।
दुबई, मुंबई के भागोड़े अपराधियों की शरणस्थली थी। जहां बैठकर गिरोहबाज अपने गुर्गों को संचालित करते थे। दुबई से सोने की तस्करी का एक सिंडिकेट चलने का भंडाफोड़ हुआ है, जिसके पीछे मोहम्मद अली और उसकी औलाद शबीब अली का नाम है। यह दोनों ही केरल के मूल निवासी हैं। पिछले कुछ दिनों में मुंबई हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी के कई प्रयत्न डीआरआई (डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिंजेस)ने निष्फल कर दिये हैं। जब इन प्रकरणों की तह तक डीआरआई पहुंची तो अली बाप बेटे समेत कई लोगों का नाम सामने आया। जिसके बाद दोनों की मुंबई हवाई अड्डे से गिरफ्तारी की गई है।
ऐसा है सिंडेकेट
मोहम्मद अली और शबीब अली पिछले कई वर्षों से सोने की तस्करी में संलिप्त हैं। भारत में उनकी तस्करी के धंधे का संचालन सुहेल पूनावाला करता था। वह विदेशी यात्रियों की हलचल पर नजर रखता और हवाई अड्डे के कर्मियों को अपने जाल में फाँसकर धंधा बढ़ाता था। उसका नाम सामने आने के बाद डीआरआई ने पूनावाला को गिरफ्तार किया तो इस गिरोह के गोविंद राजपूत का नाम सामने आया। गोविंद राजपूत की सोने के अभूषण की दुकान है, वह स्वर्णकारों को तस्करी का सोना बेचने का काम करता था। स्वर्णकारों को सोना देने के पहले इस गिरोह का अगला सदस्य युनुस शेख सोने को दागिना बनानेवाले कारिगरों से सोने को गलवा देता था।
ये भी पढ़ें – अंबरनाथ: घरेलू विवाद के चलते पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या
दुबई के गोल्ड शोरूम से भारत में तस्करी
अली बाप बेटे का दुबई में सोने का शोरूम है, वहां से भारत में भेजे जानेवाले सोने के अधिकांश प्रकरणों में मोहम्मद अली या शबीब अली का हाथ होता है। यह दोनों इस कार्य में निपुण हैं, और सोने को गलाकर पेस्ट की तरह भारत भेजते थे, जिससे जांच एजेंसियों को चकमा दिया जा सके। इस काम के लिए कैरियर के रूप में उन लोगों को चुना जाता है, जिन्हें पैसों की बहुत आवश्यकता हो। ऐसे ही 18 सुडान के नागरिकों को डीआरआई ने गिरफ्तार किया है। इन लोगों से 10 रुपए मूल्य का 16 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है।