कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की जिम्मेदारी ले ली है। यह दावा सोशल मीडिया के जरिए किया गया है। एक फेसबुक पोस्ट में कहा गया है, ‘यह बदला भाई जितेंद्र गोगी की हत्या के लिए लिया गया है।’ गोल्डी बराड़, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक एसोसिएट है। यह वही लॉरेंस बिश्नोई है, जिसपर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोप है।
सोश मीडिया पर पोस्ट कर गोल्डी बराड़ ने ली गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की जिम्मेदारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ द्वारा सोशल मीडिया पर किया गया। यह पोस्ट पुलिस और जेल प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है। दावा किया गया है कि यह पुरानी हत्या का बदला लेने के लिए की गई है। फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि तिहाड़ जेल में गैंगवार अभी रुकेगी या नहीं।
फेसबुक पर किया पोस्ट
गोल्डी बराड़ के फेसबुक पोस्ट से यह दावा किया गया है, ‘टिल्लू ताजपुरिया का कत्ल योगेश टुंडा और दीपक तीतर ने किया है। टिल्लू ने हमारे भाई जितेंद्र गोगी की हत्या करवाई थी और हमने उस हत्या का बदला ले लिया। पोस्ट में आगे लिखा है, ‘भाइयों यह जो फेसबुक पर पोस्ट डालकर बदमाश बनते हैं उन सभी को बता देना चाहता हूं कि फेसबुक पोस्ट से कोई बदमाश नहीं बनता है। अपने भाइयों के लिए मारना और मरना पड़ता है।’
साथ में दी यह धमकी
साथ ही एक और धमकी भी दी गई है, ‘जो हमारे दुश्मनों की मदद कर रहे हैं, मैं सबको एक बात बताना चाहता हूं। अपने दिल और दिमाग से यह बात निकाल देना कि तुम बच जाओगे। सबसे जल्द मुलाकात होगी। पोस्ट के अंत में नीचे कई गैंगस्टरों के नाम भी लिखा गया है, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, जोगिंदर गोगी का नाम शामिल है।’