लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की घोषणा से पहले एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम (Price) बढ़ गए हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil Marketing Companies) ने शुक्रवार (1 मार्च) को एलपीजी से लेकर एटीएफ दरें अपडेट कर दी हैं। दिल्ली (Delhi) और मुंबई (Mumbai) में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 25.50 रुपये हो गई है। कोलकाता में 24 रुपये और चेन्नई में 23.50 रुपये की बढ़ोतरी (Increase) हुई है।
अहमदाबाद, मेरठ, दिल्ली, जयपुर, इंदौर, लखनऊ, आगरा, मुंबई समेत पूरे देश में एलपीजी के दाम बढ़ गए हैं। सिर्फ 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़े हैं। पिछले अगस्त से 14.2 किलोग्राम का घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को सहूलियत दे रहा है। इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें – Bangladesh: ढाका में भीषण हादसा, इमारत में आग लगने से 44 लोगों की गई जान
किस कीमत पर मिलेगा सिलेंडर?
दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 1769.50 रुपये की जगह 1795 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में सिलेंडर की कीमत 1887 रुपये की जगह 1911 रुपये है। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1749 रुपये और चेन्नई में 1960 रुपये है।
आगरा में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर आज से 1817.5 रुपये की जगह 1843 रुपये में मिलेगा। जयपुर में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1818 रुपये में मिलेगा। लखनऊ में इसकी कीमत 1883 रुपये की जगह 1909 रुपये होगी। अहमदाबाद में यह 1816 रुपये है। आज से इंदौर में यह सिलेंडर 1901 रुपये में मिलेगा।
घरेलू सिलेंडर की कीमत जस के तस
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 903 रुपये और कोलकाता में 929 रुपये है। मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये है। लखनऊ में 940.50 रुपये, पटना में 1,001 रुपये चल रहा है। आखिरी बार अगस्त 2023 में घेरलू गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव हुआ था।
यह भी देखें –
Join Our WhatsApp Community