तब जलगांव न्यायालय में हो जाता दिल्ली वाला काण्ड, जीआरपी ने खोला षड्यंत्र

बेटे की हत्या का बदला लेने के लिए एक सुनियोजित योजना पिता ने रची थी। इसमें उसने अपने साथी को सहायता के लिए साथ रखा था।

157

जलगांव कोर्ट में हत्या करने गए दो अभियुक्तों में से फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसे मुंबई के पास कल्याण से आरपीएफ की स्कॉट टीम ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

आरपीएफ के थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह के अनुसार सुरेश रवि इंदाते नामक आरोपी मंगला एक्सप्रेस से उतर रहा था, जिसे आरपीएफ स्कॉट टीम के सब इंस्पेक्टर पी.पी.शेगांवकर, हेड कांस्टेबल आर.बी.माजरे और महिला आरक्षक कविता सोलंकी ने गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान इनके पास एक देशी कट्टा और चार कारतूस बरामद हुआ है। बताया जाता है कि आरोपी सुरेश इंदाते अपने साथीदार मनोहर आत्माराम सुरडकर के साथ सोमवार दोपहर को हत्या के इरादे से जलगांव कोर्ट में गया था।

फूट गया भंडा
साल 2021 में मनोहर सुरडकर नामक अभियुक्त के लड़के की हत्या हुई थी। सोमवार को उस हत्या के अभियुक्त की पेशी थी। मनोहर सुरडकर बेटे की हत्या का बदला लेना चाहता था। इसलिए बेटे के हत्यारे को कोर्ट में ही मारने की इरादे से मनोहर सुरडकर अपने साथी सुरेश रवि इंदाते के साथ बुर्का पहनकर कोर्ट में घुस गया। मनोहर वारदात को अंजाम दे पाता उसके पहले ही जलगांव पुलिस को पता चल गया और बुर्काधारी दो अभियुक्तों में से एक मनोहर सुरडकर को जलगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दूसरा आरोपी चकमा देकर जलगांव कोर्ट से फरार हो गया जिसे मंगलवार सुबह कल्याण आरपीएफ की स्कॉट तीम ने मंगला एक्सप्रेस से उतरते वक्त कल्याण में दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी को कल्याण जीआरपी के हवाले किया गया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।

ये भी पढ़ें – संसद रत्न पुरस्कार के लिए 13 सांसद नॉमिनेट, जानिये, किस दल के हैं कितने सदस्य

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.