राज्य कर विभाग (Tax Department) उत्तराखंड (Uttarakhand) ने शनिवार (27 जनवरी) हरिद्वार (Haridwar) में एक प्रतिष्ठान पर छापेमारी (Raid) कर जीएसटी (GST) की चोरी के सामान को जब्त (Seizure) कर लिया। टीम आगे की कार्रवाई (Action) में जुटी हुई है।
राज्य कर विभाग गढ़वाल जोन ने शनिवार की सुबह अपर आयुक्त राज्य कर विभाग गढ़वाल जोन पीएम डुंगरियाल, संयुक्त आयुक्त राज्य कर रुड़की डॉक्टर सुनीता पांडे के निर्देशन में कार्तिकेय वर्मा उपायुक्त के नेतृत्व में संयुक्त रूप से छापेमारी की। ज्वालापुर के आर्य नगर चौक स्थित मैसर्स गैलेक्सी एंटरप्राइजेज के गोदाम में बिना वैद्य प्रपत्रों के पान मसाले के 80 कट्टे पाए गए, जिन्हें टीम ने जब्त कर लिया। जब्त किए गए माल की अनुमानित कीमत 20 लख रुपए बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- Maratha Reservation: महाराष्ट्र सरकार ने मानी मनोज जरांगे पाटिल की सभी मांगें, यहां जानें क्या थी पूरी मांग?
इस दौरान टीम में अविनाश झा, नितिन कुमार, मनोज जोशी, हरि कृष्ण खुगशाल, विनोद आर्य शामिल रहे। टीम आगे की विधि कार्रवाई कर रही है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community