गुजरात: एटीएस की बड़ी कार्रवाई, पोरबंदर से गिरफ्तार हुई आतंकी महिलाएं

गुजरात के पोरबंदर में एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड ने गुप्त ऑपरेशन के जरिए एक बड़े कार्रवाई को अंजाम दिया है।

253

गुजरात (Gujarat) के पोरबंदर (Porbandar) में एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (Anti Terrorist Squad) ने गुप्त ऑपरेशन के जरिए एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। एटीएस ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ खुराशान प्रोविंस (Islamic State of Khorasan Province) से जुड़े 4 आतंकियों (Terrorists) को गिरफ्तार (Arrested) किया है। इनमें से 3 कश्मीरी और एक सूरत की महिला सुमैरा बानो हैं, जबकि एक अन्य सूरत निवासी जुबैर का पता लगाया जा रहा है।

पकड़े गए ये आतंकवादी अपने आका अबू हमजा की मदद से इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रांत में शामिल होने के लिए समुद्र के रास्ते भागने वाले थे। इनके पास से आईएसकेपी का सामान और चाकू आदि भी बरामद किया गया है। इस संदिग्ध महिला सुमैरा बानो को सूरत से लेकर एटीएस की टीम पोरबंदर पहुंच चुकी है। दोपहर तक एटीएस पूरे मामले की जानकारी जारी कर सकती है।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र दौरे पर अमित शाह, नांदेड़ में करेंगे जनसभा को संबोधित

आतंकियों में तीन कश्मीरी हैं, जिनका नाम उबैद नासिर मीर, हनान हयात शॉल और मोहम्मद हाजिम शाह है। इसके अलावा सूरत की निवासी सुमैरा बानो मोहम्मद हनीफ मलेक को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सूरत के जुबैर की तलाश जारी है।

पुलिस की मदद से आतंकी महिलाएं गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि एटीएस ने पुलिस की मदद से महिला को सूरत से गिरफ्तार किया है। महिला की शादी दक्षिण भारत में हुई है। उनके परिवार में एक व्यक्ति सरकारी नौकरी भी करता है। खुरासान प्रांत के इस्लामिक स्टेट के बारे में कहा जाता है कि यह संगठन आईएसआईएस के इशारे पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है।

देखें यह वीडियो- संजीव हत्याकांड: घायल बच्ची से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम योगी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.