हरिद्वार ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को साकार बनाने में जुटी धर्मनगरी पुलिस अब बेहद सख्त रुख अख्तियार कर चुकी है। ऐसे में कुछ माह पूर्व भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ पकड़े गए एक ड्रग्स तस्कर सद्दाम उर्फ गुल्लू की काली कमाई से हासिल संपत्ति को अब पुलिस प्रशासन जब्त करने की तैयारी कर रहा है।
ड्रग्स तस्करों की संपत्ति जब्त करने में जुटी पुलिस
इसके तहत अब पुलिस नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार करने और उनके ड्रग्स तस्करी के धंधे से बनाई प्रापर्टी को जब्त करने में जुट गई है। इसी के अन्तर्गत ड्रग्स तस्कर सद्दाम उर्फ गुल्लू पुत्र सलीम निवासी ग्राम कासमपुर थाना पथरी हरिद्वार की संपत्ति जिसकी कुल कीमत 35 लाख के करीब आंकी गई, जिसे हरिद्वार पुलिस की ठोस पैरवी के बाद सक्षम प्राधिकरण से जब्त करने की अनुमति मिलने के बाद अब उक्त प्रापर्टी के अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
राजस्थान में महिला को निर्वस्त्र करने का मामलाः किरोड़ी लाल ने विपक्ष पर बोला हमला, की ये मांग
स्मैक के साथ हुआ था गिरफ्तार
गौरतलब है कि बीते 6 मई को थाना पथरी पुलिस टीम ने सद्दाम उर्फ गुल्लू पुत्र सलीम को 266 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था।