हरियाणा(Haryana) के यमुनानगर जिले के थाना छछरौली के गांव जटेहेड़ी के एक खेत में 7 दिसंबर की सुबह तकनीकी खराबी के चलते सेना के चीता हेलीकॉप्टर को लैंडिंग(Cheetah helicopter landing) करनी पड़ी। बाद में दूसरे हेलीकॉप्टर से आए जवानों ने तकनीकी दूर की। उसके बाद दोनों हेलीकाॅप्टरों ने उड़ान भरी।
जमा हो गईम ग्रामीणों की भीड़
गांव के खेत में हेलीकॉटर उतरने से बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। हेलीकॉप्टर में सेना के तीन जवान भी सवार थे। लगभग आधा घंटा के बाद दूसरे हेलीकॉप्टर से आने लोगों ने तकनीकी दूर की। आधा घंटे के बाद चीता हेलीकॉप्टर ने दोबारा से उडान भरी।
तकनीकी खराबी के कारण उतारने की जानकारी
अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक हिमाद्री कौशिक ने बताया कि 7 दिसंबर की सुबह 9 बजे के करीब थाना छछरौली के अंतर्गत गांव जटेहड़ी में सेना के एक चीता हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी(Technical fault in Cheetah helicopter) के कारण उतारने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी।