सेल्फी का शौक पड़ा महंगा, चार युवकों के साथ हो गया ऐसा!

क्या आपको सेल्फी का शौक है तो सावधान हो जाएं,क्योंकि यह शोक चार युवकों को महंगा पड़ गया।

110

15 फरवरी की शाम को गुरुग्राम में बसई-धनकोट रेलवे हाल्ट पर चार युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वे यहां रेलवे ट्रैक पर सेल्फी ले रहे थे, इसी दौरान ट्रेन आ गई और चारों को चपेट में ले लिया। जीआरपी पुलिस हादसे की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चारों युवक देवीलाल कॉलोनी के रहने वाले थे।

इस तरह हुई दुर्घटना
16 फरवरी की शाम चार युवक गुरुग्राम-रेवाड़ी रेल ट्रैक पर जिले के गांव बसई-धनकोट रेलवे हाल्ट पर पहुंचे थे। काफी देर तक उन्होंने यहां पर चहलकदमी की। इसके बाद वे चारों इकट्ठे होकर सेल्फी लेने लग गए। शाम करीब पौने पांच बजे गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से जन शताब्दी एक्सप्रे ट्रेन रेवाड़ी के लिए रवाना हुई थी। चारों युवकों ने दूर से आ रही ट्रेन के साथ सेल्फी लेनी शुरू कर दी। देखते ही देखते ट्रेन की गति तेज हो गई। जब तक चारों युवक कुछ समझ पाते, तब तक वे ट्रेन की चपेट में आ गए और चारों की कटकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

चारों युवकों की हुई पहचान
इस घटना की सूचना जीआरपी पुलिस को दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और चारों युवकों के शवों को उठाया। पंचनामा करके शवों को पहचान के लिए शव दाह गृह में रखवा दिया गया। मरने वाले चारों युवकों की पहचान देवीलाल कॉलोनी निवासी मोहम्मद अनस, युसूफ उर्फ भोला, युवराज गोगिया और समीर के रूप में हुई है। जीआरपी थाना प्रभारी रामफल ने बताया कि चारों के शव क्षत-विक्षत हो गए हैं। परिजनों ने उनकी पहचान की है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.