हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने 24 जुलाई को अपने आवास पर सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। अम्बाला में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंधित चार बदमाशों के पकड़े जाने के सवाल पर मीडिया से बातचीत करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पुलिस पूरी तरह से चप्पा-चप्पा छान रही है और जहां-जहां पर भी इस प्रकार के बदमाश मिल रहे हैं, उनकी धरपकड़ कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है।
सोनीपत से आए फरियादी ने गृह मंत्री अनिल विज को अपनी फरियाद देते हुए बताया कि पूर्व में उसने सोनीपत में ओमैक्स में फ्लैट लेने के लिए डील की थी, मगर आरोपियों ने न उसे फ्लैट दिया और न ही राशि वापस की। गृह मंत्री ने मामले की जांच स्टेट क्राइम से कराने के निर्देश दिए। इसी तरह सिरसा से आए व्यक्ति ने गृह मंत्री को बेटे की हत्या मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की, गृह मंत्री विज ने आईजी हिसार को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।
इन समस्याओं पर रखा प्रशासन का पक्ष
-पानीपत से आए व्यक्ति ने प्लाट के नाम पर ठगी मामले की शिकायत की जिसपर एसपी पानीपत को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। बल्लभगढ़ निवासी परिवार ने मारपीट व झगड़े के मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत दी जिसपर गृह मंत्री ने फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर को कार्रवाई के निर्देश दिए। अम्बाला छावनी महेशनगर में आत्महत्या के मामले में परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जिसपर एसपी अम्बाला को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
-इसके अलावा कैथल निवासी फरियादी ने हत्या मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने बारे, करनाल निवासी महिला ने उनके परिवार पर हमले के मामले में कार्रवाई न होने, पंचकूला निवासी व्यक्ति ने एटीएम से 12 लाख ठगों द्वारा निकालने के मामले में कार्रवाई करने, यमुनानगर निवासी व्यक्ति ने बेटे की हत्या मामले में कार्रवाई करने, रोहतक निवासी फरियादी ने जमीन पर कब्जा करने, जींद निवासी महिला ने बेटी से सामूहिक दुराचार मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं अन्य मामले गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष आए जिनपर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।
Join Our WhatsApp Community