Haryana: जलाभिषेक यात्रा के बीच नूंह में सुरक्षा के कड़े प्रबंध, शिक्षण संस्थान-बैंक बंद

कानून-व्यवस्था (Law and order) बनाए रखने के लिए 57 स्पेशल ड्यूटी मजिस्ट्रट (special duty magistrate) नियुक्त किए गए हैं। 28 अगस्त को सुबह 11 बजे अधिकारियों की बैठक होगी।

335

विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) और बजरंग दल (Bajrang Dal) के आह्वान पर हरियाणा नूंह (Nuh) में 28 अगस्त की जलाभिषेक यात्रा को लेकर प्रशासन का दम फूला हुआ है। प्रशासन ने पूर्व की घटना से सबक लेते हुए जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया है। इंटरनेट सेवा 26 अगस्त को दोपहर से ही बंद की जा चुकी है। जिले में एहतियातन निषेधाज्ञा (धारा 144) लागू है। नल्हड़ मंदिर के आसपास सुरक्षा चक्र सुदृढ़ किया गया है।

सील हैं जिले की सभी सीमाएं
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा है कि 28 अगस्त की संभावित जलाभिषेक यात्रा के मद्देनजर सख्त व्यवस्था की गई है। यात्रा में शामिल लोगों को सीमा पर ही रोक लिया जाएगा। जिले की सभी सीमाओं को 27 अगस्त शाम से ही सील किया जा चुका है। कानून-व्यवस्था (Law and order) बनाए रखने के लिए 57 स्पेशल ड्यूटी मजिस्ट्रट (special duty magistrate) नियुक्त किए गए हैं। 28 अगस्त को सुबह 11 बजे अधिकारियों की बैठक होगी।

शिक्षण संस्थान-बैंक बंद
बैठक में फरीदबाद के मंडलायुक्त विकास यादव के अलावा 31 जुलाई से ही नूंह में कैंप कर रहीं एडीजीपी ममता सिंह, नोडल ऑफिसर अजीत बालाजी जोशी और पुलिस अधीक्षक नरेंद बिजारणियां सहित कई अधिकारी शामिल होंगे। जिले की सीमाओं पर पुलिस के अलावा आरएएफ, आईटीबीपी और अन्य अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है। सभी शिक्षण संस्थाओं में 28 अगस्त को छुट्टी घोषित की गई है। बैंक भी बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें –राष्ट्रीय खेल दिवस : जोशीमठ में हुआ तीन दिवसीय खेल उत्सव का आगाज, ये खेल शामिल

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.