द्वारका जिले के जाफरपुर कलां इलाके में बीते दो सप्ताह से लापता हरियाणवी सिंगर की हत्या कर दी गई है। आरोपितों ने शव को रोहतक जिले में हाई-वे के निकट दफना दिया था। मामले की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस ने हरियाणा पुलिस से संपर्क किया और शव को बरामद किया। मृतका की पहचान संगीता उर्फ दिव्या के रूप में हुई है। पुलिस ने उक्त मामले में दो आरोपितों को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें – लवजिहादः लड़की की शादी के बाद भी बाज नहीं आए मुस्लिम युवक, कर दिया ऐसा कांड
पुलिस के अनुसार संगीता परिवार के साथ जाफरपुर कलां इलाके में रहती थी और हरियाणवी गायिका थी। परिजनों ने थाने में दी शिकायत में बताया कि संगीता 11 मई को अपने एक एलबम की शूटिंग के लिए भिवानी जाने वाली थी। रोहित और उसका दोस्त संगीता को साथ लेकर गए थे। कई दिनों तक जब संगीता के बारे में कोई सूचना नहीं मिली और उसका फोन लगातार बंद जा रहा था तो 14 मई को उनके परिजनों ने जाफरपुर कलां थाने में अपहरण की शिकायत दी।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि संगीता का फोन 21 मई को चालू हुआ। फोन की लोकेशन मिलने के बाद पुलिस ने रोहित को हिरासत में ले लिया। उसने पूछताछ में संगीता की हत्या की बात कबूल कर ली। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने हरियाणा की महम थाना पुलिस को सूचना दी। महम पुलिस ने गांव भैरो भैणी के नजदीक फ्लाईओवर के पास से शव को बरामद किया। पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए रोहतक के पीजीआई में भेज दिया।
पूछताछ जारी
इधर, दिल्ली के जाफरपुर कलां थाना पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि रोहित दिव्या का दोस्त था। उसने बताया है कि दिव्या उसे ब्लैकमेल कर रही थी। इसके चलते उसने दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। उक्त मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़ा है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।