भयावह होती जा रही हवाई प्रांत की आग, भगवान भरोसे फंसे लोगों का जीवन

हवाई के गवर्नर जोश ग्रीन ने कहा है कि पश्चिमी माउई में लगभग 2,200 आवास जलकर राख हो गए। माउई में बिजली नहीं है। इस क्षेत्र में जीवित बचे तमाम लोग आपदा के मद्देनजर एक-दूसरे पर भरोसा कर रहे हैं।

300

संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रशांत महासागर के मध्य स्थित हवाई प्रांत के माउई में जंगल की आग विकराल होती जा रही है। इस दावानल में मरने वालों की संख्या बढ़कर 93 हो गई है। इसे सदी का सबसे भयावह दावानल कहा जा रहा है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है। साथ ही यह सवाल भी उठाया गया है कि आग की लपटों में बुरी तरह झुलसे लोगों तक सरकारी मदद अभी तक नहीं पहुंची। इससे लोग गुस्सा हैं। अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि शनिवार रात तक मरने वालों का आकंड़ा बढ़कर 93 पहुंच गया। इसके और बढ़ने की आशंका है।

हवाई के गवर्नर जोश ग्रीन ने कहा है कि पश्चिमी माउई में लगभग 2,200 आवास जलकर राख हो गए। माउई में बिजली नहीं है। इस क्षेत्र में जीवित बचे तमाम लोग आपदा के मद्देनजर एक-दूसरे पर भरोसा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – अयोध्या के अफीम कोठी का बदला नाम, अब कहिए ‘साकेत सदन’

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.