आजम खान के बेटे की दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में बढ़ेंगी मुश्किलें? सर्वोच्च न्यायालय करेगा फैसला

3 जनवरी, 2019 को रामपुर के गंज पुलिस स्टेशन में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि आजम खान और उनकी पत्नी ने बेटे अब्दुल्लाह को दो फर्जी जन्म प्रमाणपत्र दिलवाने में मदद की।

124

सर्वोच्च न्यायालय के जस्टिस हेमंत गुप्ता की बेंच 18 जुलाई को सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम के खिलाफ दो जन्म प्रमाण बनाने के मामले की सुनवाई करेगा।

इससे पहले 12 जुलाई को सुनवाई के दौरान अब्दुल्लाह के वकील कपिल सिब्बल ने कहा था कि दो जन्म प्रमाणपत्र जारी हुए थे। तब सर्वोच्च न्यायालय ने कहा था कि दूसरा सर्टिफिकेट आपके एफिडेविट के आधार पर जारी हुआ है। सिब्बल ने कहा कि पासपोर्ट अधिकारी ने सर्टिफिकेट को माना है, यह फर्जीवाड़ा नहीं है। मामले में चार्ज फ्रेम हो चुका है। चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। तब सर्वोच्च न्यायालय ने सिब्बल से पूछा कि जो चार्जशीट दाखिल हुई है उसकी कॉपी है । इस पर सिब्बल ने कोर्ट से चार्जशीट की कॉपी दाखिल करने का समय मांगा था।

ये भी पढ़ें – उपहार त्रासदीः दोषी अंसल बंधुओं की याचिका पर आएगा फैसला! जानिये, क्या है पूरा मामला

यह है मामला
दरअसल 3 जनवरी, 2019 को रामपुर के गंज पुलिस स्टेशन में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि आजम खान और उनकी पत्नी ने बेटे अब्दुल्लाह को दो फर्जी जन्म प्रमाणपत्र दिलवाने में मदद की। इनमें एक लखनऊ से और दूसरा रामपुर से बनवाया गया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.