मुंबई सहित महाराष्ट्र में 16 जुलाई से लगातार हो रही तेज बारिश से राज्य की कई नदियों का जल स्तर बढ़ गया है। इससे रायगढ़, रत्नागिरी, गढ़चिरोली, चंद्रपुर जिलों में सैकड़ों गांवों का संपर्क टूट गया है। राज्य सरकार ने नदियों के आस पास बसे लोगों को सुरक्षित स्थल पर जाने का आदेश जारी किया है। मौसम विभाग ने पालघर, ठाणे, मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी, पुणे, सतारा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया और यवतमाल इस तरह 11 जिलों को रेड अलर्ट दिया है।
मुंबई में रेलवे पटरी बन गया तालाब
भारी बारिश की वजह से मुंबई से सटे बदलापुर में रेलवे की पटरी डूब गई है, इससे मध्य रेलवे की लोकल सेवा प्रभावित हुई है, जबकि पश्चिम रेलवे की लोकल सेवा धीमी गति से चल रही है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार ने कोंकण, विदर्भ में नदियों का जलस्तर बढ़ने के बाद अधिकारियों को आपातकालीन व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखे जाने का निर्देश दिया है।
गढ़चिरोली में बाढ़
17 जुलाई से हो रही भारी बारिश के कारण गढ़चिरौली जिले के अधिकांश हिस्सों में बाढ़ आ गई है। यहां पर्लकोटा नदी में बाढ़ आ गई है और भामरागढ़ गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है। इस गांव का बाजार और आवासीय घर पानी में डूब गए हैं। इलाके के सौ गांवों का संपर्क टूट गया है। प्रशासन की ओर से नागरिकों को अलर्ट कर दिया गया है और बारिश की वजह से स्कूलों में छुट्टी भी दे दी गई है। चंद्रपुर जिले में भी इसी तरह नदियों के उफान की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है।
पुणे पुलिस के हत्थे चढ़े एनआईए के दो आतंकी, एनआईए ने रखा था ‘इतने’ का इनाम
कोकंण में कहर
कोंकण में बारिश का कहर 17 जुलाई से ही जारी है। रायगढ़ जिले में अंबा और वशिष्ठि नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है। इससे नदी का पानी महाड सहित अन्य शहरों में घुस गया है। बारिश का पानी रसायनी पुलिस स्टेशन में घुस गया है, इससे पुलिसकर्मियों को रात से ही बुरा हाल है। साथ ही रत्नागिरी में जगबुड़ी नदी की जलस्तर बढ़ गया है। इससे खेड़, चिपलुन शहर में दुकानों तथा आवासीय घरों में नदी का पानी घुस गया है। नदी के आस पास के सैकड़ों घरों का संपर्क भी टूट गया है। रत्नागिरी के जिलाधिकारी योगेश ह्मसे ने नदी के आस-पास बसे लोगों को सुरक्षित स्थल पर जाने की अपील की है। यहां भी स्कूल और कालेज में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
ठाणे-पालघर में जीवन अस्त व्यस्त
इसी तरह मुंबई, ठाणे, पालघर में 16 जुलाई से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण सडक़ यातायात धीमी गति से चल रहा है। अंबरनाथ से बदलापुर तक रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है। इससे मध्य रेलवे की लोकल सेवा बाधित हुई है। इसी तरह बारिश की वजह से पनवेल से बेलापुर मार्ग पर तकनीकी खराबी की वजह से लोकल सेवा गड़बड़ा गई है। मुंबई में भारी बारिश से लालबाग, परेल, गांधी मार्केट, सायन, मिलन सब वे, अंधेरी सब वे आदि इलाकों में जलभराव हो गया है। बीएमसी कर्मी पंपिंग के सहयोग से जलनिकासी का काम कर रहे हैं।
विरार के निचले इलाके भी जल भराव
वसई विरार में भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है। 19 जुलाई को सुबह 6 बजे से तेज बारिश शुरू होने के कारण नागिनदास पाड़ा, विजयनगर तकी रोड, अचोले रोड, जया पैलेस इलाके में पानी भर गया है। इसी तरह ठाणे में भिवंडी में भी भारी बारिश की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।