मुंबई (Mumbai) में पिछले चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश (Rain) अब लोगों के लिए कहर बनती जा रही है। क्योंकि मुंबई में भारी बारिश के कारण अब हादसे (Accident) भी होने लगे हैं। भारी बारिश से जुड़ी खबर मुंबई के मलाड इलाके (Malad Area) से है। 38 वर्षीय व्यक्ति पर एक पेड़ (Tree) उखड़कर गिरने से उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मलाड पश्चिम के मावलेदार वाडी इलाके में मणिभाई मुंजी चाल में करीब 35 फीट लंबा और चार फीट चौड़ा एक पीपल का पेड़ गिर गया। ये तब हुआ जब व्यक्ति चॉल में टॉयलेट के लिए गए थे। पेड़ का भारी हिस्सा व्यक्ति के सिर पर गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- स्वातंत्र्यवीर सावरकर के नाम होगा वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक, महाराष्ट्र की युति सरकार का ऐतिहासिक निर्णय
दूसरी ओर, मुंबई में भारी बारिश जारी है, मौसम कार्यालय ने 26 जून को रिपोर्ट दी कि दो दिनों में मुंबई में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई।
गौरतलब है कि रविवार (25 जून) का दिन हादसों का दिन रहा। यहां सबसे पहले घाटकोपर में एक तीन मंजिला इमारत गिरी। दोपहर बाद विले पार्ले इलाके में नानावती अस्पताल के पास ग्राउंड प्लस तीन मंजिला इमारत ढह गई। इमारत में फंसे पांच लोगों को निकालकर कूपर अस्पताल भेजा गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी।
देखें यह वीडियो- विपक्ष पर गरजे प्रधानमंत्री मोदी, बोले- इनकी राजनीति परिवारवाद है
Join Our WhatsApp Community