जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 16 जून को अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग सेवा पोर्टल लॉन्च किया है। अब यात्री इस पोर्टल से हेलीकॉप्टर के लिए ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि श्री अमरनाथ जी यात्रा के लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग सेवा पोर्टल लॉन्च किया। अब श्रद्धालु श्रीनगर से पंचतरणी तक आसानी से एक ही दिन में यात्रा पूरी कर सकते हैं। ट्वीट में आगे कहा गया कि बेहतर कनेक्टिविटी के लिए श्रीनगर से हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू करने के लिए सरकार लंबे समय से प्रयास कर रही थी। अब हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए श्रद्धालु आसानी से श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं।
J&K | There are a lot of people who prefer coming from Delhi & go back same day. This service will be of help to them. We need to pay attention to those taking fake bookings. Our services shouldn't be misused: LG Manoj Sinha inaugurates helicopter services b/w Srinagar&Amarnath pic.twitter.com/DJ1UZRIHLz
— ANI (@ANI) June 16, 2022
सुरक्षा के कड़े प्रबंध
श्री अमरनाथ जी यात्रा 30 जून, 2022 को शुरू हो रही है जो रक्षाबंधन तक जारी रहेगी। श्री अमरनाथ जी यात्रा पिछले दो साल से कोरोना महामारी के चलते स्थगित रही। दो साल बाद शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है और इस यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।