सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने मंगलवार (18 जुलाई) की सुबह पंजाब (Punjab) के तरनतारन जिले (Tarn Taran District) में अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) के पास पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) द्वारा गिराई गई दो किलोग्राम से अधिक हेरोइन (Heroin) बरामद की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि 17 और 18 जुलाई की दरमियानी रात को सुरक्षा बलों द्वारा कुछ संदिग्ध आवाज सुनने के बाद मंगलवार सुबह चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान कलसियां खुर्द गांव के एक खेत से 2.35 किलोग्राम हेरोइन वाला एक पैकेट बरामद किया गया।
During night hours, #AlertBSF troops heard a Pakistani drone, dropping narcotics in farming fields ahead of border fencing. During search,a consignment (Gross Wt- appx 2.350Kg), containing suspected #heroin, was recovered in Vil- Kalsian khurd, Distt- Tarn Taran#BSFAgainstDrugs pic.twitter.com/UIrY0qiMhX
— BSF PUNJAB FRONTIER (@BSF_Punjab) July 18, 2023
बीएसएफ ने ट्वीट किया कि सोमवार देर रात ड्यूटी के दौरान बीएसएफ जवानों ने सीमा बाड़ के पास खेतों में पाकिस्तान ड्रोन द्वारा मादक पदार्थ गिराने की आवाज सुनी। सर्च ऑपरेशन के दौरान तरनतारन जिले के कलसियां खुर्द गांव से करीब 2.35 किलोग्राम हेरोइन की खेप बरामद की गई।
देखें यह वीडियो- नेहा सिंह राठौड़ के गाने पर CM शिवराज सिंह चौहान का जवाब
Join Our WhatsApp Community