कांगड़ा जिला के पुलिस थाना डमटाल के तहत शुक्रवार को पाकिस्तानी मेड एक जिंदा हेंड गे्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया। जिंदा गे्रेनेड मिलने की सूचना के बाद पुलिस ने सारे क्षेत्र की सुरक्षा की दृष्टि से घेरेबंदी कर दी। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा डा. खुशहाल शर्मा ने एएसपी कांगड़ा बद्री सिंह के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन किया तथा उन्हें घटनास्थल पर भेजा गया।
इससे पूर्व सड़क किनारे पहाड़ी से पड़े मिट्टी के ढेर से मिले इस ग्रेनेड के मिलने की सूचना पुलिस को एनएचएआई के कर्मचारी ने दी थी। पुलिस ने घटनास्थल पर पंहुचकर पठानकोट से सेना के बम निरोधक दस्ते का बुलाया तथा बाद में इसे डिस्ट्राॅय कर दिया गया।
एसपी कांगड़ा डा. खुशहाल शर्मा ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पंहुचकर विशेषज्ञों की मौजूदगी में ग्रेनेड को बरामद किया। ग्रेनेड की पिन भी निकली हुई थी। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसी समय इस ग्रेनेड को इस्तेमाल तो किया गया लेकिन वह फट नही पाया। उन्होंने बताया कि जांच करने पर पता चला है कि यह पाकिस्तानी मेड हैंड ग्रेनेड है जिसमें वर्ष 1994 अंकित है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने इस गे्रनेड को सेना के विशेषज्ञों की मदद से निष्क्रिय कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना डमटाल में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के तहत मामला दर्ज किया गया है।