हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला से लगे योल के समीप धौलाधार पर्वत श्रृंखला के राइजिंग स्टार हिल टॉप के लिए ट्रैकिंग पर निकले चार युवकों में से दो की मौत हो गई। भारी बर्फबारी के बीच पहाड़ी में फंसे इन चार युवकों में से दो की हालत अब ठीक है लेकिन दो की भारी ठंड की बजह से मौत हो गई है।
बता दें कि 23 जनवरी की देर रात दो युवकों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया गया। वहीं दो की रेस्क्यू के बाद देर रात मौत हो गई। स्लेट गोदाम गांव के 18 वर्षीय रोहित पुत्र राजकुमार, 17 वर्षीय सत्यम पुत्र सागर, 16 वर्षीय रोहित पुत्र परमजीत और मोंटी धीमान निवासी नूरपुर 22 जनवरी को राइजिंग स्टार हिल टॉप के लिए निकले थे।
बर्फवारी में भटक गए रास्ता
मोंटी अंबाला में कार्य करता था। भारी बर्फबारी के बीच वे रास्ता भटक गए। इस दौरान किसी तरह उन्होंने इसकी सूचना स्वजन को दी। इसके बाद रेस्क्यू टीम ने उन्हें ढूंढने के लिए अभियान चलाया। 23 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी के बीच उन्हें ढूंढ लिया गया। इसके बाद रोहित और सत्यम को धर्मशाला अस्पताल पहुंचाया गया। इसमें मोंटी धीमान और रोहित पुत्र परमजीत की ठंड की वजह से मौत हो गई।
ये भी पढ़ेंः योगी का एक तीर में दो निशानाः मायावती और अखिलेश यादव पर ऐसे किया ट्विटर अटैक!
दो की हालत स्थिर
एएसपी कांगड़ा पुनीत रघु ने बताया कि दुर्भाग्य से चार में से दो युवकों की मौत हो गई है। दो की हालत स्थिर है, जो धर्मशाला अस्पताल में उपचाराधीन हैं। अभी उनके बयान लिए जाएंगे।