अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने कहा कि भारत (India) में जल्द ही कुछ बड़ा होने वाला है। हालांकि, हिंडनबर्ग ने किसी कंपनी का नाम नहीं लिया है। हिंडनबर्ग रिसर्च ने शनिवार (10 अगस्त) को ‘एक्स’ पर लिखा है कि भारत में जल्द कुछ बड़ा होने वाला है।
इस कंपनी ने एक साल पहले अडानी समूह (Adani Group) पर मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) से लेकर शेयर मैनिपुलेशन (Share Manipulation) तक के आरोप लगाए थे। 24 जनवरी, 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की थी। रिपोर्ट के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। हालांकि, बाद में इसमें रिकवरी आई।
Something big soon India
— Hindenburg Research (@HindenburgRes) August 10, 2024
यह भी पढ़ें – Sajeeb Wazed Joy: शेख हसीना के वीजा रद्द होने पर उनके बेटे ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पीएम मोदी न होते तो क्या…
उल्लेखनीय है कि हिंडनबर्ग रिसर्च के अडाणी समूह की कुछ कंपनी पर आरोप लगाने और संसद से सड़क तक मचे बवाल के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शेयर बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इसकी जांच की थी। इसके साथ ही सेबी ने हिंडनबर्ग रिसर्च को 46 पेज का कारण बताओ नोटिस भी भेजा था। लेकिन अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी ने एक जुलाई, 2024 को इसका जवाब देते हुए सेबी पर ही कई तरह के आरोप लगाए थे।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community