प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 सितंबर को हिन्दी दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और कहा कि हिन्दी ने विश्वभर में भारत को एक विशिष्ट सम्मान दिलाया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा- “हिन्दी ने विश्वभर में भारत को एक विशिष्ट सम्मान दिलाया है। इसकी सरलता, सहजता और संवेदनशीलता हमेशा आकर्षित करती है। हिन्दी दिवस पर मैं उन सभी लोगों का हृदय से अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने इसे समृद्ध और सशक्त बनाने में अपना अथक योगदान दिया है।”
Prime Minister Narendra Modi wishes #HindiDiwas to countrymen.
"It is the result of all your efforts that Hindi is continuously making a strong identity on the global stage," PM Modi tweeted pic.twitter.com/0EDOlgjTfR
— ANI (@ANI) September 14, 2021
उल्लेखनीय है कि 14 सितंबर 1949 को हिन्दी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था। उसी के मद्देनजर इस दिन को हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
ये भी पढ़ें – भारत ने यूक्रेन को मदद की 12वीं खेंप में भेजी ये सामग्री
हिंदी सभी भारतीय भाषाओं की मित्रः अमित शाह
-केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 14 सितंबर को हिंदी दिवस पर कहा कि हिंदी सभी भारतीय भाषाओं की मित्र है। वह एक आधिकारिक भाषा के रूप में ‘पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधती है।’ अमित शाह ने हिंदी में ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार हिंदी सहित सभी स्थानीय भाषाओं के ‘समानांतर विकास’ के लिए प्रतिबद्ध है।
-उन्होंने कहा- ‘राजभाषा हिंदी राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोती है। हिंदी सभी भारतीय भाषाओं की मित्र है। मोदी सरकार हिंदी सहित सभी स्थानीय भाषाओं के समानांतर विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हिंदी के संरक्षण और संवर्धन में योगदान देने वाले महानुभावों को नमन करता हूं। सभी को ‘हिंदी दिवस’ की शुभकामनाएं।’
-अमित शाह के यह विचार सूरत में हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित दूसरे अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में हिस्सा लेने से कुछ घंटे पहले आए हैं।
Join Our WhatsApp Community