ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष सर्वोच्च न्यायालय पहुंचा। मामले की जल्द सुनवाई की मांग की। सर्वोच्च न्यायालय जल्द सुनवाई को तैयार हो गया है। 12 नवंबर से पहले ही सुनवाई होगी। दरअसल, ज्ञानवापी मस्जिद में कथित शिविलिंग क्षेत्र को संरक्षित रखने के सर्वोच्च न्यायालय का आदेश 12 नवंबर को खत्म हो रहा है। इसीलिए हिंदू पक्ष सर्वोच्च न्यायालय पहुंचा है।
इससे पहले, 21 अक्टूबर को ज्ञानवापी मामले में वाराणसी कोर्ट ने नियम 1/10 के तहत पक्षकार बनने के लिए दायर याचिका में बची तीन याचिका निरस्त कर दी थी। इस मामले में 82ग के तहत दायर एप्लीकेशन में सुनवाई की अगली डेट 2 नवंबर लगा दी गई है। इस एप्लीकेशन में कमीशन सर्वे के दौरान जो बेसमेंट में दीवार है और जहां सर्वे नहीं हो पाया था, वहां दीवार हटाकर सर्वे कराने के साथ मिली अवशेषों की भी जांच की बात है।
कार्बन डेटिंग से किया इनकार
इससे पहले की सुनवाई में वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर में मिले ‘कथित शिवलिंग’ की उम्र का पता लगाने के लिए कार्बन डेटिंग से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने इससे छेड़छाड़ करने से मना कर दिया। हिंदू पक्ष अब इसके लिए सर्वोच्च न्यायालय जाएगा।