Canada Temple: कनाडा में फिर हिंदू मंदिर पर हमला, खालिस्तानी समर्थकों पर लगा आरोप

सांसद चंद्रा आर्य ने कहा कि कनाडा में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

188

कनाडा (Canada) में हिंदू पूजा स्थलों (Hindu Places of Worship) पर हो रहे हमलों के बीच एडमॉन्टन (Edmonton) में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर (BAPS Swaminarayan Mandir) में तोड़फोड़ (Vandalism) की गई। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (Hindu American Foundation) ने बताया कि बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर पर सुबह-सुबह भारत विरोधी नारे (Anti-India Slogans) लिखे गए। साथ ही भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्र आर्य पर हमला किया गया। इस घटना का आरोप खालिस्तानी समर्थकों पर लगाया जा रहा है।

चंद्र आर्य ने हिंदू-कनाडाई समुदायों के खिलाफ बढ़ती हिंसा की घटनाओं पर गहरी चिंता जताई। आर्य ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘एडमॉन्टन में हिंदू मंदिर बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में फिर से तोड़फोड़ की गई है। पिछले कुछ सालों से ग्रेटर टोरंटो एरिया, ब्रिटिश कोलंबिया और कनाडा के अन्य स्थानों पर भारत विरोधी नारों के साथ तोड़फोड़ की जा रही है।’

यह भी पढ़ें – Union Budget 2024: मोदी 3.0 का पहला आम Budget आज सुबह 11 बजे होगा पेश, पीएम बोले- अमृतकाल बजट

हिंदू कनाडाई परेशान: चंद्र आर्य
सांसद आर्य ने अपनी पोस्ट में खालिस्तानी चरमपंथियों को दी जाने वाली छूट की ओर भी इशारा किया। उन्होंने कहा, ‘जैसा कि मैं हमेशा से कहता रहा हूं, खालिस्तानी चरमपंथी नफरत और हिंसा की अपनी सार्वजनिक बयानबाजी से आसानी से बच निकलते हैं। मैं फिर से दोहराना चाहता हूँ कि हिंदू कनाडाई वास्तव में परेशान हैं। मैं फिर से कनाडाई कानून प्रवर्तन एजेंसियों से इस मुद्दे को गंभीरता से लेने का आग्रह करता हूँ, इससे पहले कि यह बयानबाजी हिंदू कनाडाई लोगों के खिलाफ हमलों में बदल जाए।’

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.