वक्फ संशोधन विधेयक (Wakf Amendment Bill) के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन (Violent Protests) के बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हिंसा प्रभावित (Violence Hit) इलाकों से बड़ी संख्या में लोग अपने घर छोड़ रहे हैं। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद (Murshidabad), उत्तर 24 परगना (North 24 Parganas), हुगली (Hooghly) और मालदा (Malda) जिलों में वक्फ अधिनियम के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए। वाहनों को जला दिया गया, दुकानों और घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई। अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। 15 पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं। 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा कि बंगाल के सीमावर्ती जिलों को अफस्पा कानून के तहत अशांत क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिए। महतो ने बंगाल में हिंदू पलायन की वर्तमान स्थिति की तुलना 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन से की। भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राज्य में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाया।
BJP Lok Sabha MP from West Bengal, Jyotirmay Singh Mahato wrote to Union Home Minister Amit Shah, requesting that select border districts of West Bengal be declared 'disturbed areas' under AFSPA due to alleged repeated communal attacks on Hindus. pic.twitter.com/oUsV8KnB8p
— ANI (@ANI) April 13, 2025
यह भी पढ़ें – Central Railway: रेल यात्रियों को अब गर्मी से मिलेगी राहत, 16 अप्रैल से मध्य रेलवे शुरू करेगा ये अत्याधुनिक सुविधा
हिन्दू खतरे में हैं!
दो दिनों की हिंसा के बाद रविवार को पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने धुलियान, शमशेरगंज और सुती इलाकों में गश्त शुरू कर दी। इसके कारण सभी सड़कें सुनसान हो गईं, दुकानें बंद हो गईं। केंद्र सरकार ने हिंसा प्रभावित इलाकों में 1,600 जवान तैनात किए हैं। इसमें 300 बीएसएफ जवान शामिल हैं। कुल 21 टीमें तैनात की गई हैं। हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में इंटरनेट पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। बी.एन.एस. की धारा 163 भी लागू होती है। ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य में वक्फ अधिनियम लागू नहीं किया जाएगा।
हिन्दुओं के घर जला दिए
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हिंसा के दौरान मुर्शिदाबाद में करीब 200 हिंदुओं के घर जला दिए गए। लोगों का आरोप है कि गैस सिलेंडर खोले गए और पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। दंगाइयों ने बड़ी संख्या में घरों और दुकानों में लूटपाट की और आग लगा दी।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community