कोलकाता (Kolkata) के जेएन रे अस्पताल (JN Ray Hospital) ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह अनिश्चित काल के लिए बांग्लादेशी मरीजों (Bangladeshi Patients) का इलाज (Treatment) बंद कर देगा। यह फैसला बांग्लादेश (Bangladesh) में कथित हिंदू विरोधी हिंसा (Anti-Hindu Violence) और बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा भारतीय ध्वज के अपमान की रिपोर्ट के जवाब में लिया गया है।
कोलकाता के मनिकतला इलाके में स्थित जेएन रे अस्पताल ने एक बयान जारी कर “भारत के प्रति अपमान” को अपनी कार्रवाई का कारण बताया। अस्पताल के एक अधिकारी सुभ्रांशु भक्त ने कहा, “आज से हम किसी भी बांग्लादेशी मरीज को भर्ती नहीं करेंगे। यह बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और हमारे तिरंगे के प्रति दिखाए गए अनादर के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन है।” भक्त ने कोलकाता के अन्य अस्पतालों से भी ऐसा ही करने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ें – UP News: संभल में माहौल शांतिपूर्ण, कोई नेता या जनप्रतिनिधि यहां न आए: कमिश्नर
हिंदू समुदाय में आक्रोश
बता दें कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदूओं का नरसंहार हो रहा है। शेख हसीना के सत्ता से चले जाने के बाद में बांग्लादेश में हिंदूओं को निर्ममता से कुचला जा रहा है। अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ बड़े पैमाने पर लूटपाट और बर्बरता की जा रही है। हिंदुओं के प्रतिष्ठानों और घरों को टारगेट किया जा रहा है। बांग्लादेश में इस्कॉन के प्रवक्ता चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी से हिंदू समुदाय में और आक्रोश है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community