‘हिंदुस्थान पोस्ट’ के संपादक स्वप्निल सावरकर को महाराष्ट्र सरकार की “शंकरराव चव्हाण स्वर्ण जयंती पत्रकार कल्याण निधि” समिति में सदस्य चुना गया है। इस समिति में प्रदेश के 7 प्रतिष्ठित मीडिया समूहों के वरिष्ठ पत्रकार शामिल हैं।
गौरतलब हो कि “शंकर राव चव्हाण स्वर्ण जयंती पत्रकार कल्याण कोष” समिति राज्य के पत्रकारों को गंभीर बीमारी, दुर्घटना या अचानक मृत्यु की स्थिति में या उनके परिवारों की मदद के लिए स्थापित है। इस फंड के प्रबंधन के लिए नियुक्त ट्रस्ट संगठन के कार्यकारी बोर्ड में स्वप्निल सावरकर को गैर-आधिकारिक सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने 11 जुलाई को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया। इस समिति में गैर-सरकारी सदस्यों की नियुक्ति की अवधि 3 वर्ष होगी।
समिति में सरकारी सदस्य
1) प्रमुख सचिव/सचिव, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, मंत्रालय, मुंबई – अध्यक्ष
2) महानिदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय, मुंबई – सदस्य
3) निदेशक (सूचना) (प्रेस एवं जनसंपर्क), सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय, मुंबई – सदस्य सचिव
4) उप निदेशक (लेखा), सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय, मुंबई – कोषाध्यक्ष
5) संयुक्त सचिव/उप सचिव, सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग, मंत्रालय, मुंबई – सदस्य
समिति में गैर सरकारी सदस्य
1) नरेन्द्र कोठेकर – संपादक, दैनिक नवराष्ट्र
2) राजा माने – वरिष्ठ पत्रकार
3) मनीषा रेगे – संवाददाता, पीटीआई (न्यूज़ एजेंसी)
4) विजय बाविस्कर – मुख्य संपादक, लोकमत
5) गजानन नीमदेव – संपादक, तरूण भारत
6) कैलास म्हापदी – संपादक, शासनादेश
7) स्वप्निल सावरकर – संपादक, हिंदुस्तान पोस्ट
यह भी पढ़ें – जीएसटी काउंसिल की बैठक में बड़ा फैसला, जानें क्या सस्ता और क्या महंगा?
Join Our WhatsApp Community