इंटरनेशनल रेसलर रौनक गुलिया ने किया सुसाइड का प्रयास, जेलर पर लगाए ये आरोप

रौनक ने इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियो शेयर करते हुए कहा कि आज यह उसकी लास्ट वीडियो है। उसके खिलाफ एक न्यूज चल रही है।

306

दिल्ली की तिहाड़ जेल के जेलर पर बदनाम करने का आरोप लगाते हुए इंटरनेशनल रेसलर रौनक गुलिया ने हाथ की नस काटकर सुसाइड करने का प्रयास किया है। ऐन मौके पर पहुंचे रौनक के कोच ने उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।

वीडियो देखकर कोच ने बचाई जान
बताया जा रहा है कि इंटरनेशनल रेसलर रौनक गुलिया व उसके पति अंकित गुलिया के खिलाफ दिल्ली की तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा ने ठगी का केस दर्ज करवाया है। ठगी का केस दर्ज होने की बात सामने आने के बाद से वह परेशान चल रही थी। इसी से परेशान होकर रौनक गुलिया ने 29 अगस्त की शाम को सुसाइड का प्रयास करते हुए अपने हाथ की नस काट ली। नस काटने से पहले उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें उसने खुद को बेकसूर बताया। ऐन मौके पर उसके कोच ने उसकी वीडियो देख ली और मौके पर पहुंचकर उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। हिसार पुलिस ने रौनक के बयान दर्ज जांच शुरू कर दी है।

नूंह हिंसा: बिट्टू बजरंगी को बड़ी राहत, फरीदाबाद जेल में था बंद

ठगी के आरोपों को बताया बेबुनियाद
रौनक ने इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियो शेयर करते हुए कहा कि आज यह उसकी लास्ट वीडियो है। उसके खिलाफ एक न्यूज चल रही है। जेलर और उसके नाम से वायरल कर रहा है कि 51 लाख रुपए ठग लिए। जबकि उस तारीख को वह आउट ऑफ इंडिया थी। जिस कंपनी को बंद हुए साल भर से हुआ, उस कंपनी का नाम ले रहा है, मैं फरार नहीं हूं, मैं तो ट्रायल दे रही हूं।

जेलर पर गंभीर आरोप
रौनक गुलिया के अनुसार जेलर दीपक के उसके पास फोन आने लगे और उसके पति अंकित के बारे में पूछने लगे। उसके बाद उसके पति ने उसके बारे बताया। इसके बाद से वह और उसका पति अलग-अलग रहने लग गए। दीपक जेलर ने उसे फोन पर धमकी देनी शुरू कर दी कि उसके पति अंकित के पैसे तुझे देने पड़ेंगे। जेलर दीपक शर्मा कभी उसे पुलिस द्वारा, कभी गुंडों द्वारा धमकी देने लगा कि तेरा करियर खत्म कर दूंगा। उधर, दिल्ली के तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा ने पहलवान रौनक गुलिया और उसके पति अंकित गुलिया पर 51 लाख रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज करवाया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.