पहली बार शेयर बाजार में सेंसेक्स ने ऐतिहासिक छलांग लगाई है। 24 सितंबर को सेंसेक्स 60 हजार पार करते हुए इतिहास रच दिया। शेयर बाजार में कारोबार के अंतिम दिन 24 सितंबर को सेंसेक्स 60,333 अंक का इंट्रा डे हाई बनाते हुए आसमान पर पहुंच गया। इन्फोसिस और एल एंड टी सहित आधा दर्जन से ज्यादा कंपनियों के शेयर हरे निशान पर रहे। एनटीपीसी के शेयर में सबसे अधिक गिरावट देखी गई।
रिपोर्ट लिखे जाने के समय सेंसेक्स 23 सितंबर के 59,885.36 के स्तर से ऊपर 60,240 पर काकोबार हुआ था। निफ्टी 50 भी 17,822.95 अंक के 23 सितंबर के बंद से ऊपर 17,920 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 50 इंडेक्स ने भी 17,947.65 का इंट्रा डे हाई बनाया है।
ऐतिहासिक स्तर पर बाजार पूंजीकरण
इससे पहले 23 सितंबर को शेयर बाजार में जोरदार तेजी आने के साथ ही बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 261.73 लाख करोड़ रुपए के अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। जोरदार लिवाली से 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 958.03 अंक अर्थात 1.63 प्रतिशत के उछाल के साथ अब तक के उच्चतम स्तर 59,885.36 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,029,29 अंक की बढ़त के साथ 59,957.25 अंक के स्तर पर पहुंच गया था। शेयर बाजार में तेजी के कारण बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,16,778.1 करोड़ से बढ़कर 2,61,73,374.32 करोड़ रुएप के रिकॉर्ड स्तपर पर पहुंच गया।
ये हैं कारण
विशेषज्ञों का कहना है कि चीन की रीयल एस्टेट कंपनी के संकट को लेकर उत्साहवर्धक खबर आने से बाजार में सुधार आ रह है। इससे स्थानीय स्तर पर धारणा में सुधार आया। इसके आलावा कोरोना के मामलों में राहत मिलने और टीकाकरण की रफ्तार बढ़ने का भी निवेशको पर सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।