IAS Coaching Case: कोचिंग सेंटर मामले में गृह मंत्रालय ने की एंट्री, जांच कमेटी गठित

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत की जांच के लिए एक समिति गठित की है।

94

केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने दिल्ली (Delhi) के ओल्ड राजेंद्र नगर (Old Rajendra Nagar) स्थित कोचिंग सेंटर राव आईएएस स्टडी सर्किल (Rau IAS Study Circle) में तीन छात्रों (Student) की मौत (Death) के मामले में जांच समिति गठित (Inquiry Committee Formed) की है।

गृह मंत्रालय ने सोमवार (29 जुलाई) को दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत के मामले में एक समिति गठित की। बयान में कहा गया, “गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की है।

यह भी पढ़ें – Bagless Day: स्कूली बच्चों के लिए 10 दिन का होगा बैगलेस-डे, शिक्षा मंत्रालय ने जारी किए दिशा-निर्देश

समिति 30 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी
बता दें कि समिति कारणों की जांच करेगी, जिम्मेदारी तय करेगी, उपाय सुझाएगी और नीतिगत बदलावों की सिफारिश करेगी। समिति में अतिरिक्त सचिव, प्रमुख सचिव (गृह), दिल्ली सरकार, विशेष सीपी, दिल्ली पुलिस, अग्निशमन सलाहकार और संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय संयोजक होंगे। यह समिति 30 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी।”

तीन छात्रों की जान चली गई
पुलिस के अनुसार, बेसमेंट में काफी पानी भर गया था। करीब 30 छात्र वहां फंस गए थे। पुलिस ने 14 छात्रों को बचा लिया। बाकी छात्र किसी तरह से बचकर निकल आए। हालांकि, इस दौरान तीन छात्रों की जान चली गई। तीनों के शव तब बरामद किए गए, जब बेसमेंट में पानी कम हुआ। 27 जुलाई की शाम करीब 7 बजे दमकल विभाग को राव आईएएस स्टडी सेंटर और करोल बाग इलाके में जलभराव की सूचना मिली।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.