दक्षिण-पूर्वी ब्राजील (South-Eastern Brazil) के मिनस गेरैस में शनिवार को भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। जिसमें 38 लोगों की मौत (Death) हो गई है। बीआर-116 राजमार्ग पर टेओफिलो ओटोनी के पास एक बस (Bus) और ट्रक (Truck) की टक्कर हो गई। इस भयानक हादसे के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) के जवानों ने 13 यात्रियों को बचाया और तुरंत स्थानीय अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया।
अधिकारियों ने बताया कि बस में सवार अन्य यात्रियों की मौत हो गई। इस घटना में बस ड्राइवर की भी मौत हो गई। इस हादसे से इलाके में चीख-पुकार मच गई है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि साओ पाउलो से 45 यात्रियों को बहिया ले जा रही एक बस टायर फटने के बाद नियंत्रण खो बैठी और एक ट्रक से टकरा गई।
🇧🇷A tragic bus and truck crash in Minas Gerais, Brazil, kills 38 and injures 13. Authorities cite a blown tire as a possible cause. Gov. Zema and President Lula pledge support for victims' families. #Brazil #TrafficAccident #MinasGerais pic.twitter.com/lgUXl9clJg
— Evoclique (@Evoclique_) December 21, 2024
यह भी पढ़ें – PM Modi in Kuwait: दौरे के आखिरी दिन आज कुवैत के अमीर से मिलेंगे पीएम मोदी, ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ भी दिया जाएगा
दुर्घटना की फोरेंसिक जांच होगी
घटनास्थल की तस्वीरों में कुचली गई कार के ऊपर एक ट्रक दिखाई दे रहा है, जिसका पहिया कार की छत पर है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और आशंका जताई जा रही है कि ट्रक से ग्रेनाइट का टुकड़ा गिरने के कारण यह हादसा हुआ। फायर ब्रिगेड ने 13 यात्रियों को बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया। अधिकारियों ने बताया कि फोरेंसिक जांच के बाद ही हादसे का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community