Pilibhit Accident: पीलीभीत में भीषण हादसा, शादी से लौट रहे 6 लोगों की मौत और 5 घायल

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। उत्तराखंड के खटीमा से पीलीभीत में एक शादी की रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने आए दुल्हन पक्ष के 11 लोग लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए।

117
File Photo

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद पीलीभीत-टनकपुर हाई-वे (Pilibhit-Tanakpur Highway) पर गुरुवार देर रात एक अनियंत्रित कार (Uncontrolled Car) पेड़ से टकरा कर खाई में गिर गई। दुर्घटना (Accident) में छह लोगों की मौत (Death) हो गई और चार लोग घायल हो गए। पुलिस (Police) सभी की पहचान का प्रयास कर रही है।

टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की सूचना न्यूरिया पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कार से बाहर निकाला। तब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें – Kulgam: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, हथियारों के साथ दो आतंकी गिरफ्तार

हादसे में 6 की मौत
पुलिस के अनुसार, उत्तराखंड के खटीमा में रहने वाले लोग बारात में शामिल होने के लिए पीलीभीत आए थे। देर रात एर्टिगा कार से वापस जा रहे थे। कार में 11 लोग सवार थे। देर रात लगभग 12 बजे न्यूरिया थाने के पास कार पहुंची थी, तभी चालक तेज रफ्तार कार से अपना नियंत्रण खो बैठा। कार अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से टकराई, फिर सड़क से खाई में पलट गई। हादसे में छह लोगों मौत और चार लोग घायल हो गए।

सीएम योगी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.