Accident: पिंपरी-चिंचवड में भीषण हादसा, कार ने स्कूल बस को टक्कर मारी, छात्र घायल

पिंपरी-चिंचवड में एक तेज रफ्तार कार ने स्कूल बस को टक्कर मार दी। टक्कर में छात्र घायल हो गए और उनका इलाज नजदीकी अस्पताल में किया जा रहा है।

160

तेज रफ्तार लग्जरी कार (Car) ने छात्रों (Students) से भरी स्कूल बस (School Bus) को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पिचक गया। यह दिल दहला देने वाली घटना पिंपरी-चिंचवड शहर (Pimpri-Chinchwad City) में सोमवार (29 जुलाई) दोपहर करीब 12:30 बजे घटी। गनीमत यह रही कि इस हादसे (Accident) में कोई जनहानि नहीं हुई।

हालांकि, बस में सवार दो छात्र घायल (Injured) हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से इलाके में गुस्सा जाहिर हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में कार चालक को हिरासत में लिया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – CBI ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, जमानत या जेल? दिल्ली हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

मिली जानकारी के अनुसार, घटना पिंपरी-चिंचवड शहर के साइंस पार्क इलाके की है। दुर्घटनाग्रस्त बस स्कूली छात्रों को लेकर जा रही थी। इस बस में 15 छात्र सवार थे। उसी समय सामने से एक लग्जरी कार तेजी से आई। कार को आते देख बस चालक ने ब्रेक लगा दिया। हालांकि, कार की स्पीड ज्यादा होने के कारण ये कार सामने से बस से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद छात्र चिल्लाने लगे। इसलिए इलाके के नागरिक तुरंत मौके पर पहुंचे।

दो घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने तुरंत कार चालक को हिरासत में ले लिया। इलाके के नागरिक मांग कर रहे थे कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.