Jaipur: राजस्थान में भीषण हादसा, पेट्रोल पंप पर फटा CNG टैंकर; 30 लोग घायल

टैंकर में विस्फोट के बाद केमिकल करीब 500 मीटर तक सड़क पर फैल गया। इससे कई वाहनों में आग लग गई। केमिकल की वजह से एक फैक्ट्री जल गई।

93

राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में शुक्रवार (20 दिसंबर) सुबह एक बड़ा हादसा (Accident) हो गया। जयपुर के भांकरोटा इलाके (Bhankrota Area) में एक साथ दर्जनों वाहनों में आग लग गई। दरअसल, यहां एक सीएनजी ट्रक (CNG Truck) और दूसरे ट्रक में टक्कर हो गई, जिसके बाद बड़ा धमाका हुआ। आग ने आसपास के वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें कई यात्री सवार थे। यात्रियों ने बसों से उतरकर अपनी जान बचाई।

भांकरोटा थाना प्रभारी मनीष गुप्ता ने बताया कि आग ने कई ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया है। घटना में कितने ट्रक शामिल थे, यह स्पष्ट नहीं है। कुछ घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना पेट्रोल पंप के सामने हुई। 12 से ज्यादा लोगों के झुलसने की खबर है।

यह भी पढ़ें – Vladimir Putin: यूक्रेन मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रम्प से “किसी भी समय” बातचीत को तैयार पुतिन

शुक्रवार सुबह हुआ हादसा
हादसा शुक्रवार सुबह करीब 5.00 बजे डी क्लॉथन के पास हुआ। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, फायर ब्रिगेड की मदद से वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। सिविल डिफेंस पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।

घायल मरीज आईसीयू में भर्ती
घायलों का हालचाल जानने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा खुद एसएमएस अस्पताल पहुंचे हैं। एसएमएस अस्पताल की इमरजेंसी में अब तक 12 से ज्यादा मरीज पहुंच चुके हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

4 लोगों की मौत की पुष्टि
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 70 प्रतिशत से अधिक लोग जल गए हैं। हादसे में 29 लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा 29 ट्रक और 2 बसों के जलने की खबर है। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है। अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.