उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलरामपुर जिले (Balrampur District) के बुढा बगीचा मुख्य मार्ग पर शनिवार देर रात एक तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो (Scorpio) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब (Pond) में पलट गई, जिससे स्काॅर्पियो में सवार छह लोगों की मौत (Death) हो गई है। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तालाब (डबरी) में डूबी स्कॉर्पियो के चालक को कड़ी मशक्क्त के बाद बाहर निकाला गया। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है, वहीं घायलों (Injured) को राजपुर अस्पताल (Rajpur Hospital) भेजा गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी स्कार्पियो में सात लोग सवार होकर कुसमी क्षेत्र के लरिमा से सूरजपुर जाने के लिए निकले थे। तभी शाम करीब 8.30 बजे बुढा बगीचा मुख्य मार्ग पर स्कार्पियो अनियंत्रित हो गई और सड़क से उतरकर किनारे तालाब (डबरी) में पलट गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें – J-K BJP: सत शर्मा बने जम्मू-कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा ने रवींद्र रैना को दी नई जिम्मेदारी
मृतकों में एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं। हादसे में चालक बालेश्वर प्रजापति पिता झगरू गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की शिनाख्त चंद्रावती पति संजय मुंडा, कृति पिता संजय मुंडा, संजय मुंडा पिता वासुदेव, उदयनाथ पिता रामेश्वर, मंगल दास पिता धनश्याम मुंडा, भूपेंद्र पिता हरिलाल के रूप में हुई है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community