Maharashtra News: यवतमाल में भीषण सड़क हादसा, पंजाब के चार लोगों की मौत

यवतमाल में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोग महाराष्ट्र के नांदेड़ गुरुद्वारा जा रहे थे। हादसा यवतमाल-नागपुर हाइ-वे पर चापरदा गांव के पास हुआ।

140
File Photo

महाराष्ट्र (Maharashtra) के यवतमाल जिले (Yavatmal District) में चापरदा गांव के पास यवतमाल-नागपुर हाइ-वे (Yavatmal-Nagpur Highway) पर सोमवार (1 जुलाई) सुबह करीब 4 बजे तेज रफ्तार इनोवा ट्रक से टकरा गई। इस घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत (Death) हो गई, जबकि एक शख्स घायल (Injured) हो गया। यह सभी लोग इनोवा कार (Innova Car) से पंजाब (Punjab) से महाराष्ट्र आए थे। घायल व्यक्ति का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बताया गया है कि इनोवा सवार पंजाब के पांच लोग नांदेड़ गुरुद्वारा साहिब की ओर जा रहे थे। सुबह चापरदा गांव के पास पहुंचते ही कार अनियंत्रित हो कर ट्रक से टकरा गई। यवतमाल पुलिस हादसे की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें – West Bengal: बंगाल में सड़क पर महिला की बेरहमी से पिटाई! वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मिली जानकारी के अनुसार, ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार सामने ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इनोवा कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया। टक्कर से इनोवा कार के बोनट का हिस्सा ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गया।

इस कार में एयरबैग नहीं थे। इससे चालक और पीछे बैठी सवारियां भी गंभीर रूप से घायल हो गईं। टक्कर से इनोवा कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.