बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका (Dhaka) में गुरुवार (1 मार्च) रात बड़ा हादसा (Accident) हो गया। ढाका में गुरुवार रात एक सात मंजिला इमारत (Building) में आग (Fire) लगने से 44 लोगों की मौत (Death) हो गई और 22 अन्य घायल (Injured) हो गए। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सामंत लाल सेन ने दी है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सेन ने दुर्घटना के बारे में जानने के लिए रात 2 बजे ढाका का दौरा किया। बांग्लादेश फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार, आग गुरुवार रात करीब 9:50 बजे इमारत की पहली मंजिल पर एक रेस्तरां में लगी और तेजी से ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। रेस्टोरेंट के साथ-साथ कपड़ों का भी भारी नुकसान हुआ है।
At least 44 people were killed in a massive fire that engulfed a building in #Bangladesh's capital #Dhaka. pic.twitter.com/PDTgeiI0Gf
— Pooja Mehta (@pooja_news) March 1, 2024
22 लोगों का इलाज अस्पतालों में जारी
सात मंजिला इमारत से 75 लोगों को निकाला गया, जिनमें से 42 लोग बेहोश हैं। अधिकारियों ने बताया कि फायर ब्रिगेड की 13 इकाइयां तैनात की गई हैं। स्वास्थ्य मंत्री सेन ने कहा, ‘ढाका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 33 लोगों की मौत हो गई। तो वहीं शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में 10 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल दोनों अस्पतालों में 22 लोगों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community