ठाणे जिले में मुंबई-नासिक हाइवे पर खड़वली फाटा के पास 18 जुलाई को सुबह 8 बजे एक ट्रेलर और जीप के बीच हुई टक्कर में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए पडघा के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ऐसे हुआ हादास
पुलिस के अनुसार 18 जुलाई की सुबह जीप यात्रियों को लेकर पड़घा से खडवली स्टेशन की ओर जा रही थी। अचानक खड़वली फाटा के पास तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने जीप को टक्कर मार दी और ट्रेलर चालक फरार हो गया। बताया जा रहा है कि इसके बाद जीप 60 फीट दूरी पर जा गिरी, जिससे पैदल चल रहे कुछ यात्री भी चपेट में आ गए। इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया।
प्रधानमंत्री ने किया वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन, विपक्ष की बैठक पर कसा ये तंज
मृतकों में ये शामिल
इस घटना में मृतकों की पहचान चिन्मई विकास शिंदे (15), रिया परदेशी, चैताली सुशांत पिंपले (27), संतोष अनंत जाधव (50), वसंत धर्मा जाधव (50) और प्राज्ज्वल शंकर फिरके के रूप में की गई है जबकि दिलीप कुमार विश्वकर्मा (29) चेतना गणेश जसे (19), कुणाल ज्ञानेश्वर भामरे(22) सहित आठ घायलों का इलाज जारी है। पुलिस फरार ट्रेलर चालक की तलाश कर रही है।