Uttar Pradesh: बलिया में भीषण सड़क हादसा, छह की मौत, 10 घायल

वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बीच वाली कमांडर जीप के परखच्चे उड़ गए। मौके पर कोहराम मच गया।

148
File Photo

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Ballia) जनपद में बैरिया थाना (Bairiya Police Station) अंतर्गत सुघर छपरा के पास तिलक समारोह से वापस आ रही दो कमांडर जीप (Commander Jeep) और एक टमाटर लदी पिकअप गाड़ी का टक्कर (Collision) हो गई। हादसे में छह लोगों की मौत (Death) और दस लोग घायल (Injured) हो गए। मरने वालों में दो सगे भाई हैं।

दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव से खेजुरी थाना क्षेत्र के मासुमपुर गांव से तिलक चढ़ाकर दो कमांडर जीप से लोग वापस लौट रहे थे। सोमवार की रात्रि में करीब ढाई बजे थाना बैरिया अंतर्गत सुघर छपरा (हल्दी-बैरिया बार्डर) के पास एक जीप कमाण्डर और टमाटर लदी पिकअप वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। कमांडर के पीछे आ रही दूसरी कमांडर जीप भी इसी में टकरा गई। वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बीच वाली कमांडर जीप के परखच्चे उड़ गए। मौके पर कोहराम मच गया। सबसे अधिक मारने वालों और घायलों की संख्या बीच वाली कमांडर जीप में सवार लोगों की है।

यह भी पढ़ें- Rajya Sabha Election 2024: मनोज पांडे ने सपा से दिया इस्तीफा, राज्यसभा चुनाव में ये विधायक कर सकते हैं क्रॉस वोटिंग!

शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम
इस सम्बंध में एसपी देव रंजन वर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के साथ वह तत्काल मौके पर पहुंचे थे। स्थानीय पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया था। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज के लिए बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया। साथ ही मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

उन्होंने बताया कि मरने वालों में अमित कुमार गुप्ता (46) पुत्र अजय प्रताप गुप्ता निवासी भगवानपुर, रणजीत शर्मा (32) पुत्र वीरेन्द्र शर्मा, यश गुप्ता (09) पुत्र मुन्ना निवासी सलेमपुर मठिया थाना बांसडीह रोड, राज गुप्ता (11) पुत्र मुन्ना गुप्ता, निवासी सलेमपुर मठिया थाना बांसडीह रोड, राजेन्द्र गुप्ता (50) पुत्र धनपत गुप्ता निवासी भगवानपुर व एक अज्ञात शामिल है, जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष है। एसपी ने बताया कि मरने वालों में यश गुप्ता और राज गुप्ता दोनों सगे भाई हैं।

उन्होंने बताया कि घायलों में बब्बन प्रसाद गौड़ (35), हजारी गुप्ता (60) पुत्र लरपोचन गुप्ता, रमाशंकर गुप्ता (60), सोनू गुप्ता (31) पुत्र सुभाष प्रसाद गुप्ता, सतेन्द्र गुप्ता (55) पुत्र राजेन्द्र गुप्ता, पंकज गुप्ता (30) पुत्र शैल कुमार गुप्ता, छितेश्वर गुप्ता (30) पुत्र रामजनम, अमित पुत्र श्याम सुन्दर, सीताराम पुत्र सुब्बा व परशुराम पुत्र अज्ञात शामिल हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.