चित्रकूट में भीषण सड़क हादसा, बस और बोलेरो की टक्कर; पांच की मौत

बगरेही गांव के पास जनरथ बस और बोलेरो की जबरदस्त टक्कर में एक बच्चे समेत पांच यात्रियों की मौत हो गई है।

769
File Photo

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चित्रकूट जिले (Chitrakoot District) में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बगरेही गांव (Bagrehi Village) के पास जनरथ बस (Janrath Bus) और बोलेरो (Bolero) की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक बच्चे समेत पांच यात्रियों (Passengers) की मौत हो गई है, जबकि 10 यात्री घायल हो गए हैं। मौके पर डीएम, एसपी और पुलिसकर्मी पहुंच गए हैं।

पुलिस ने घायलों को तीन एंबुलेंस से जिला अस्पताल और रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, तीन को प्रयागराज रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, मृतक मध्य प्रदेश का रहने वाला है, उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि जनरथ बस चित्रकूट से प्रयागराज जा रही थी।

यह भी पढ़ें- Rajasthan: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, कहा- अशोक गहलोत के शासन में चरम पर है भ्रष्टाचार

तीन की मौके पर ही मौत
वहीं, बोलेरो चित्रकूट की ओर लौट रही थी। घटना के पीछे मुख्य कारण बताया जा रहा है कि बोलेरो अचानक गलत दिशा में आ गयी, जिससे टक्कर हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गये। तीन की मौके पर ही मौत हो गई।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.