BEST Bus Accident: मुंबई के कुर्ला में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत; 25 लोग घायल

मुंबई के कुर्ला में बेस्ट बस हादसे की रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीर बताती है कि हादसा कितना भयानक था। बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल होने के बाद ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया था।

155

मुंबई (Mumbai) में कुर्ला (Kurla) इलाके में सोमवार देर रात एक बेस्ट की बस (BEST Bus) ने कई गाड़ियों और लोगों को कुचल दिया है। इस हादसे (Accident) में 5 लोगों की मौत (Death) हो गई है, जबकि 25 लोग घायल (Injured) हैं। घायलों को सायन और कुर्ला भाभा अस्पताल ले जाया गया है।

पुलिस का कहना है कि प्रारम्भिक जांच में ब्रेक फेल होने की वजह से सरकारी बस ने लोगों को रौंदा है। एक्सपर्ट से बस के मेंटेनेंस की रिपोर्ट ली जाएगी। यह बस कुर्ला से अंधेरी की ओर जा रही थी, तभी कुर्ला इलाके के एलबीएस रोड पर हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें – Parking: वाहनों की पार्किंग की बड़ी समस्या से जूझते शहर, यहां पढ़ें

रूट नंबर 332 की थी बस
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक बाजार में एक तेज रफ्तार बस आती दिखी, जिसके बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई। लोग बचने के लिए भागने लगे लेकिन बस ने कुछ वाहनों और लोगों को रौंद दिया। लोगों ने पुलिस से बस ड्राइवर के नशे में होने की भी बात कही। पुलिस ने मौके से भीड़ को हटाते हुए बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। हादसा कुर्ला पश्चिम रेलवे स्टेशन रोड पर अंबेडकर नगर में हुआ, जब बेस्ट की रूट नंबर 332 की बस कुर्ला स्टेशन से अंधेरी जा रही थी।

फिलहाल मौके पर मुंबई नगर निगम की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी है। बीएमसी ने हादसे में घायलों और मृतकों के आधिकारिक आंकड़ों की जानकारी दी है जिसके मुताबिक 25 लोग घायल हुए हैं, जबकि 5 लोगों की मौत हुई है। हालांकि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

मृतकों की हुई पहचान
पुलिस ने बताया कि मृतकों में शिवम कश्यप (18), कनीज फातिमा (55), अफील शाह (19) और अनम शेख (20) के रूप में हुई है। पांचवे मृतक की पहचान सामने आना बाकी है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.