मुंबई (Mumbai) में कुर्ला (Kurla) इलाके में सोमवार देर रात एक बेस्ट की बस (BEST Bus) ने कई गाड़ियों और लोगों को कुचल दिया है। इस हादसे (Accident) में 5 लोगों की मौत (Death) हो गई है, जबकि 25 लोग घायल (Injured) हैं। घायलों को सायन और कुर्ला भाभा अस्पताल ले जाया गया है।
पुलिस का कहना है कि प्रारम्भिक जांच में ब्रेक फेल होने की वजह से सरकारी बस ने लोगों को रौंदा है। एक्सपर्ट से बस के मेंटेनेंस की रिपोर्ट ली जाएगी। यह बस कुर्ला से अंधेरी की ओर जा रही थी, तभी कुर्ला इलाके के एलबीएस रोड पर हादसा हुआ।
One more cctv footage of Kurla Best Bus accident mumbai on 9th dec 2024.#Kurla #mumbai #BestBus #Accident pic.twitter.com/0up62VUiq6
— Sonu Kanojia (@NNsonukanojia) December 9, 2024
यह भी पढ़ें – Parking: वाहनों की पार्किंग की बड़ी समस्या से जूझते शहर, यहां पढ़ें
रूट नंबर 332 की थी बस
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक बाजार में एक तेज रफ्तार बस आती दिखी, जिसके बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई। लोग बचने के लिए भागने लगे लेकिन बस ने कुछ वाहनों और लोगों को रौंद दिया। लोगों ने पुलिस से बस ड्राइवर के नशे में होने की भी बात कही। पुलिस ने मौके से भीड़ को हटाते हुए बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। हादसा कुर्ला पश्चिम रेलवे स्टेशन रोड पर अंबेडकर नगर में हुआ, जब बेस्ट की रूट नंबर 332 की बस कुर्ला स्टेशन से अंधेरी जा रही थी।
The bus involved in the Kurla incident being towed away. https://t.co/OYXgxee6rq pic.twitter.com/oboiWux3Ww
— Rajendra B. Aklekar (@rajtoday) December 9, 2024
फिलहाल मौके पर मुंबई नगर निगम की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी है। बीएमसी ने हादसे में घायलों और मृतकों के आधिकारिक आंकड़ों की जानकारी दी है जिसके मुताबिक 25 लोग घायल हुए हैं, जबकि 5 लोगों की मौत हुई है। हालांकि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
मृतकों की हुई पहचान
पुलिस ने बताया कि मृतकों में शिवम कश्यप (18), कनीज फातिमा (55), अफील शाह (19) और अनम शेख (20) के रूप में हुई है। पांचवे मृतक की पहचान सामने आना बाकी है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community