महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिला (Thane District) के बदलापुर (Badlapur) के एक प्रतिष्ठित स्कूल (School) में नाबालिग बच्चियों (Minor Girl) से दुराचार के बाद नागरिकों में आक्रोश फैल गया है। इस घटना के विरोध में गुस्साये नागरिक स्कूल के सामने जमा हो गये और प्रशासन (Administration) के खिलाफ नारे लगाये। इसके बाद गुस्साई भीड़ बदलापुर रेलवे स्टेशन (Badlapur Railway Station) पहुंच गई। इसके बाद ये नाराज नागरिक बदलापुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 पर उतर आए। गुस्साए प्रदर्शनकारी (Angry Protesters) ट्रेन रोकने के लिए रेलवे ट्रैक पर उतर आए हैं। सैकड़ों नागरिकों के रेलवे ट्रैक पर उतर आने से मध्य रेलवे (Central Railway) बाधित हो गया है।
बदलापुर में छोटी बच्चियों पर हुए अत्याचार के बाद प्रदर्शनकारियों ने आक्रोशपूर्ण रुख अपना लिया है। बदलापुर में प्रदर्शनकारी सीधे रेलवे ट्रैक पर उतर आए हैं। छोटी बच्चियों से छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों को फांसी देने की मांग की जा रही है। इस आंदोलन में महिलाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया है। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों के पटरियों पर उतर आने से कल्याण से कर्जत तक यातायात ठप हो गया है।
#WATCH : मुंबई के सटे बदलापुर के निवासियों ने स्थानीय स्कूल में दो बच्चों के साथ कथित छेड़छाड़ के विरोध में रोकीं ट्रेनें I
.
.
.#UdaipurViolence #RakshaBandhan #GiftToNature #रक्षाबंधन #Badlapur #RailwayStation #WWERaw #loveislandusa #Hindusthanpost #Hindinews pic.twitter.com/lOKbF3d4U9— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) August 20, 2024
यह भी पढ़ें – MP Accident: बागेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं का रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त, 5 लोगों की मौके पर ही मौत
क्या कहते हैं प्रदर्शनकारी?
एक महिला प्रदर्शनकारी का कहना है, ‘आज महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। कुकर्म करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए। इस आरोपी को स्कूल गेट के सामने फांसी दी जानी चाहिए। इस तरह की तीखी प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं।
महाराष्ट्र बंद का आह्वान
एक अन्य महिला प्रदर्शनकारी का कहना है, ‘सीमा पर सैनिक अपनी जान कुर्बान कर देते हैं। तो ऐसे आरोपियों को देश में फांसी देने में क्या दिक्कत है। आठ दिन बाद आरोपी को रिहा कर दिया गया। अपराध ऐसे ही होते हैं। इसलिए जब तक आरोपी को फांसी नहीं होगी तब तक इस तरह का अपराध नहीं रुकेगा।’
महाराष्ट्र बंद करने से बदलापुर की घटना हर किसी तक नहीं पहुंचेगी। आंदोलनकारियों का कहना है कि इस मामले के आरोपियों को मौत की सजा दी जानी चाहिए।
मध्य रेलवे पर आंदोलन का असर
इस बीच, बदलापुर में चल रहे आंदोलन से मध्य रेलवे प्रभावित हुआ है। ठाणे से कल्याण के लिए लोकल सेवा में बैठ गया। ठाणे से कल्याण की ओर ट्रेनें 15 मिनट की देरी से चल रही हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community