अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन से जुड़े सलमान को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। वह आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा है। जिसका संबंध हिज्ब उत तहरीर नामक अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन से है।
तेलंगाना के हैदराबाद से एनआईए ने हिज्ब उत तहरीर के 17वें संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। वह राजेंद्र नगर में छुपा हुआ था। इस आतंकी मॉड्यूल का 24 मई 2023 को एनआईए ने भंडाफोड़ किया था। गिरफ्तार सलमान के पास से एनआईए ने डिजिटल डिवाइसेस, हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव बरामद किया है।
कौन है सलमान?
सलमान के विषय में जो जानकारी एनआईए से सामने आई है, उसके अनुसार वह हैदराबाद के एचयूटी मॉड्यूल से संलग्न है। इसे सलीम नामक संदिग्ध संचालित कर रहा था, सलीम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। सलमान के के साथ चार अन्य लोग भी पकड़े गए हैं, जो शरीयत के अनुसार खलीफा लाकर अपनी तंजीम स्थापित करना चाहते थे। एनआईए की जानकारी यह भी सामने आया है कि, एचयूटी भारत की संवैधानिक व्यवस्था को समापत करना चाहता है। इसके लिए वह मुस्लिम युवकों को कैडर के रूप में सम्मिलित करना चाहता है।
ये भी पढ़ें – उद्धव गुट को सुप्रीम कोर्ट से झटका, पार्टी के नाम और चिह्न की याचिका पर नहीं होगी त्वरित सुनवाई
Join Our WhatsApp Community