कराटे ट्रेनिंग के नाम पर पीएफआई तैयार कर रहा था आतंकी, एनआईए ने ऐसे किया पर्दाफाश

एनआईए ने कराटे प्रशिशक्षण के नाम पर चलाए जा रहे पीएफआई की ट्रेनिंग कैंप पर छापे मारे हैं। छापेमारी के ठिकानों में आंध्र प्रदेश के कुरनूल, नेल्लोर, कडपा, गुंटूर और तेलंगाना के निजामाबाद शामिल हैं।

151

राष्ट्रीय जांच एजेंसी  यानी एनआईए ने टेरर फंडिंग और आतंकी गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई की है। इस कड़ी में एजेंसी ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई के 23 ठिकानों पर छापेमारी की है। इनमें आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के ठिकाने शामिल हैं। इन ठिकानों पर छापेमारी के साथ ही तलाशी अभियान चलाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआईए ने ये छापे कराटे प्रशिशक्षण के नाम पर चलाए जा रहे पीएफआई की ट्रेनिंग कैंप पर मारे हैं। छापेमारी के ठिकानों में आंध्र प्रदेश के कुरनूल, नेल्लोर, कडपा, गुंटूर और तेलंगाना के निजामाबाद शामिल हैं। पीएफआई के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर की गई इस छापेमारी से हड़कंप मच गया है। संदिग्ध जानकारी मिलने के बाद ये छापेमारी की गई है।

फरार है इलियास
एनआईए ने नेल्लोर जिले के बुची में इलियास नामक व्यक्ति के घर में छापा मारा था। उसके बाद से ही इलियास लापता है। उस पर आंतकी गतिविधियों में संल्गन रहने का आरोप है। उसकी नेल्लोर में टिफिन की दुकान है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआईए के अधिकारी 18 सितंबर की सुबह ही इलियास के घर पहुंचे और वहां उसके परिवार के लोगों से पूछताछ की। इसके साथ ही निजामाबाद के कराटे टीचर पर भी बड़ी कार्रवाई की गई है।

विदेश से फंडिंग
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएफआई कराटे ट्रेनिंग के नाम पर आतंक फैलाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। इसके लिए विदेश से बड़े पैमाने पर फंडिंग किए जाने की भी जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि पीएफआई द्वारा चलाए जा रहे इस कैंप में 150 आतंकियों को तैयार किया जा रहा था।

कराटे टीचर पर कसा शिकंजा
इस छापेमारी के दौरान कराटे टीचर अब्दुल कादिर पर शिकंजा कसा है। कादिर पर पीएफआई के लिए काम करने और मुस्लिम युवकों को दंगे की साजिश रचने के लिए ट्रेनिंग देने का आरोप है। इस छापेमारी में 8 लाख से अधिक की रकम के साथ ही आपत्तिजनक सामग्री जब्त करने की जानकारी मिली है। इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

इनसे मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई
इससे पहले एनआईए ने पीएफआई के जिला संयोजक शादुल्लाह , मोहम्मद इमरान और मोहम्मद अब्दुल मोबिन को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ की जा रही है। इनसे ही ट्रेनिंग कैंप चलाने की जानकारी मिलने के बाद एनआईए ने कार्रवाई की है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.