पालघर जिले की वसई तहसील में स्थित चंद्रपाड़ा इलाके में कॉस पावर प्राइवेट लिमिटेड में एक हाइड्रोजन सिलेंडर में विस्फोट होने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। इस हादसे में आठ मजदूर घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। विस्फोट के बाद लगी आग पर फायर ब्रिगेड के जवानों ने काबू पा लिया। विस्फोट से आसपास के लोगों और कंपनी को भी नुकसान पहुंचा है।
पुलिस के अनुसार वसई के चंद्रपाड़ा इलाके में स्थित इस कंपनी में बुधवार दोपहर करीब तीन बजे अचानक हाइड्रोजन सिलेंडर फट गया और आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप लेने से आसपास के लोगों में हडक़ंप मच गया। हादसे के वक्त कंपनी में 50 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे थे। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही जलने से मौत हो गई, जबकि आठ मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त संजय कुमार पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त पंकज शिरसाट, वालिव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कैलास बर्वे समेत अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस टीम मामले की गहन छानबीन कर रही है।
Join Our WhatsApp Community