उन निवेशकों के लिए कल दिन खुशी भरा आने वाला है, जिनका पैसा सहारा इंडिया ग्रुप की कंपनियों में अभी फंसा हुआ है। कल यानी 18 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अक्षय ऊर्चा भवन में एक रिफंड पोर्टल का उद्घाटन करेंगे।
इस रिफंड पोर्टल के माध्यम से सहारा के उन निवेशकों के फंसे पैसे वापस मिलेंगे, जिनकी निवेश अवधि पूरी हो गई है। इस पोर्टल के जरिये अब ऐसे निवेशक अपना पैसा जल्द वापस पा सकेंगे। वैसे तो सहारा इंडिया में बहुतों का पैसा फंसा हुआ है। ये लोग सहारा इंडिया की विभिन्न कंपनियों में निवेश करके अभी भी अपनी रकम की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सरकार की इस पहल से उन निवेशकों की उम्मीद अब जल्द ही पूरी होती दिख रही है, जिनके निवेश की अवधि पूरी हो गई है।
गौरतलब हो कि सहारा इंडिया के निवेशकों ने सरकार से इस मामले में दखल देने की मांग की थी, जिसके बाद अब सरकार ने पोर्टल के जरिए पैसा लौटाने का कदम उठाया है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी सहारा इंडिया को सीआरसी के माध्यम से सभी निवेशकों के पैसे वापस करने के लिए कहा था।
निवेशकों के साथ झोल का मामला सहारा की दो कंपनियों, सहारा हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड और सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन से जुड़ा है। सहारा ने गलत तरीके से निवेशकों से 24 हजार करोड़ की रकम प्राप्त कर ली थी। सेबी ने सहारा के लेन-देन में कई अनियमितताएं पायी थी। सेबी ने जांच के बाद सहारा को निवेशकों का पैसा ब्याज समेत लौटाने का आदेश दिया।
यह भी पढ़ें – अब एटीएस खोलेगी सीमा हैदर का कच्चा चिट्ठा, चपेटे में प्रेमी भी
Join Our WhatsApp Community